मुंगेली में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम "संकल्प पत्र महाअभियान" गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप (SVEEP) के रूप में अधिक जाना जाता है। SVEEP का फुल फॉर्म Systematic Voters Education and Electoral Participation होता हैं। यह भारत के चुनाव आयोग की एक पहल है जिसका उद्देश्य मतदाता शिक्षा को बढ़ावा देना है, ताकि देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया जा सके। SVEEP की शुरुआत 2009 में हुई थी, तथा इसका प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम का परिणाम है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान, मतदाता पंजीकरण लगातार बढ़ रहा है और युवा मतदाताओं और महिलाओं से अधिक भागीदारी के साथ मतदान के प्रतिशत बढ़ रहा हैं। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम "संकल्पपत्र महाअभियान" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव जी (Mr. Rahul Dev, IAS) के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग, मुंगेली द्वारा आयोजित किया...