Skip to main content

देशभर में श्री लक्ष्मीनारायण देव महिला मंडल ने सर्वाइकल कैंसर से रोकथाम के लिए टीकाकरण शिविरों का आयोजन कर रचा विश्व कीर्तिमान

सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर 15 से 44 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं में दूसरा सर्वाधिक संख्या में पाया जाने वाला कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में कोशिकाओं का कैंसर है। अधिकांश सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) के कारण होते हैं, जो एक यौन संचारित संक्रमण है। एचपीवी के 100 से अधिक प्रकार हैं और उनमें से लगभग एक दर्जन को कैंसर का कारण माना गया है। सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती चरणों में आमतौर पर लक्षण शामिल नहीं होते हैं और इसका पता लगाना मुश्किल होता है। सर्वाइकल कैंसर के पहले लक्षण विकसित होने में कई साल लग सकते हैं। सर्वाइकल कैंसर की जांच के दौरान असामान्य कोशिकाओं का पता लगाना सर्वाइकल कैंसर से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। इस प्रकार के एचपीवी का शीघ्र पता लगाना सर्वाइकल कैंसर को रोकने में महत्वपूर्ण है। सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए उपयोग किए जाने वाले परीक्षण पैप परीक्षण और एचपीवी परीक्षण हैं। ये सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग अनियमित या समस्याग्रस्त कोशिकाओं को उनके शुरुआती रूप में ढूंढ सकती हैं, इससे पहले कि उनके कैंसर में बदलने का मौका मिले। 1991 में नेशनल सर्वाइकल स्क्रीनिंग प्रोग्राम शुरू होने और 2007 में राष्ट्रीय ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने के बाद से सर्वाइकल कैंसर की घटनाओं में काफी कमी आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह टीका सर्वाइकल कैंसर को रोकने में सफल रहेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बच्चियों को कम उम्र में ही यह टीका दे दिया जाए तो वह ऐसे संक्रमण से सुरक्षित हो जाएंगी। इसका फायदा ये होगा कि उन्हें 30 वर्ष के बाद सर्वाइकल कैंसर नहीं होगा। 

श्री स्वामीनारायण संप्रदाय श्री लक्ष्मीनारायण देव गादी, वडताल की महिला शाखा श्री लक्ष्मीनारायण देव महिला मंडल (Shri Laxminarayan Dev Mahila Mandal) द्वारा देश की माताओं और बहनों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित करने के लिए "Cervical Cancer Eradication Campaign" नामक अभियान शुरू किया गया। इस विशेष अभियान के दौरान सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। श्री लक्ष्मी नारायण देव पीठाधीश्वर परम पूज्यनीय 1008 आचार्य श्री अजेंद्रप्रसादजी महाराजश्री (P. P. D. D. 1008 Acharya Shree Ajendraprasadji Maharajshri) एवं परम पूज्यनीय गादीवाला मातुश्री (P. P. Gadiwala Matushree) जी के मार्गदर्शन में दिनांक 17 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक आयोजित टीकाकरण शिविरों के दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं का टीकाकरण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। श्री लक्ष्मीनारायण देव महिला संगठन द्वारा आयोजित इन शिविरों को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Largest Cervical Cancer Vaccination Campaign" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के नेशनल हेड श्री आलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, National Head, GBWR) द्वारा लाली राजा श्री, डॉ. उर्वशी मिश्रा जी एवं श्री लक्ष्मीनारायण देव महिला मंडल के सदस्यों को प्रदान कर सम्मानित किया।


स्वामीनारायण संप्रदाय अपने राहत कार्यों, मंदिरों, स्कूलों, नशा-विरोधी अभियानों आदि के माध्यम से नैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिक और शैक्षिक देखभाल के क्षेत्र में भी बहुत सक्रिय है। स्वामीनारायण संप्रदाय की शुरुआत वैष्णव आंदोलन से हुई थी। इस आंदोलन ने 18वीं शताब्दी की शुरुआत में हिंदू सनातन धर्म के मूल्यों पर ज़ोर दिया था। स्वामीनारायण संप्रदाय वैष्णव परंपरा का हिस्सा है। स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायी अहिंसा, सेवा, और ईश्वर के प्रति समर्पण का जीवन जीते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

इस्कॉन रायपुर ने जन्माष्टमी पर बनाया विश्व रिकॉर्ड: 10,000 किलो सामक चावल की खिचड़ी का भव्य प्रसाद बनाया

भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्मोत्सव को भक्ति और भव्यता के साथ मनाते हुए, इस्कॉन रायपुर (ISKCON) ने एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड बनाया जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ 10,000 किलो सामक चावल (सांवा/बरनयार्ड मिलेट) की खिचड़ी तैयार की गई, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। यह विशाल प्रसाद-निर्माण भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विश्व रिकॉर्ड की पूरी प्रक्रिया का संयोजन श्री तमाल कृष्ण दासजी ने किया, जिन्होंने बताया कि भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के भाव को इतनी बड़ी मात्रा में सामक चावल की खिचड़ी तैयार कर इस्कॉन के संतों, ब्रम्हचारीयो, समिति तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाया। सामक चावल, जिसे विशेषकर व्रत के अवसर पर खाया जाता है, को खिचड़ी के रूप में तैयार करना न केवल परंपरा का सम्मान है बल्कि स्वास्थ्य और सात्विकता का संदेश भी है। आयोजन के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी, श्रीमती सोनल शर्मा जी एवम GBWR टीम सहित उपस्थित रहे। GBWR टीम ने सुबह से ही खिचड़ी की तैयारी को बा...

विश्व उमिया धाम मंदिर ने रचा इतिहास : धार्मिक अवसंरचना हेतु सबसे बड़ा राफ्ट कास्टिंग कार्य

पी. एस. पी. प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (PSP Projects Limited) ने निर्माण क्षेत्र की अब तक की सबसे कठिन और महत्वाकांक्षी उपलब्धियों में से एक को साकार कर इतिहास रच दिया। कंपनी ने अहमदाबाद स्थित विश्व उमिया धाम मंदिर (Vishv Umiya Dham Temple) के लिए धार्मिक अवसंरचना हेतु अब तक का सबसे बड़ा राफ्ट कास्टिंग सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अद्वितीय उपलब्धि को आधिकारिक तौर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) द्वारा मान्यता प्रदान की गई। उपलब्धि के आंकड़े ● निरंतर कास्टिंग अवधि: 54 घंटे लगातार कार्य ● कंक्रीट की मात्रा: लगभग 24,100 घन मीटर विशेष रूप से तैयार किया गया ECOMaxX M45 लो-कार्बन कंक्रीट ● राफ्ट के आयाम: लगभग 450 फुट × 400 फुट × 8 फुट ● मानव संसाधन एवं उपकरण: 600 से अधिक अभियंता और कुशल श्रमिक, 285 ट्रांजिट मिक्सर तथा 26 बैचिंग प्लांट्स का उत्कृष्ट समन्वय ● जिस संरचना को सहारा देना है: यह कार्य जगत जननी माँ उमिया मंदिर (504 फुट ऊँचा, 1,500 से अधिक धर्म स्तंभों सहित विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर) के लिए किया गया। इतना कठिन क्यों था यह कार्य : इतने बड़े पैमाने पर राफ्ट कास्टिंग...

सम्मेद शिखरजी, फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के स्वच्छता अभियान के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज

पारसनाथ पर्वत पर स्थित सम्मेद शिखरजी (Sammed Shikhar, Parasnath) जैन समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थों (Jain pilgrimage) में से एक है। यह वह तपोभूमि है जहाँ 24 में से 20 जैन तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया। इसी कारण यह पर्वत आध्यात्मिक जागृति, आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र माना जाता है। प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु गहन भक्ति के साथ कठिन यात्रा कर इस पावन तीर्थ की आराधना करते हैं। ऐसे पवित्र स्थलों की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ पर्वत न केवल इसकी प्राकृतिक सुंदरता को संजोता है, बल्कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध वातावरण भी प्रदान करता है। स्वच्छता, प्रकृति और आध्यात्मिकता के प्रति सम्मान का प्रतीक है तथा जैन धर्म के अहिंसा और पवित्रता के संदेश को भी जीवंत करती है। स्वच्छ वातावरण भावी पीढ़ियों को भी इस यात्रा को गर्व और श्रद्धा के साथ करने हेतु प्रेरित करेगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए, “सबसे अधिक लोगों द्वारा पर्वत को स्वच्छ रखने की शपथ” (Most People Pledged to Keep Mountain Clean) का विश्व रिकॉर्ड प्रयास फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज, इंटरनेश...