Skip to main content

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं। 


"फिट इंडिया ही हिट इंडिया है" की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड जी (Mrs. Manju Bangar, National President, ABMMS)  एवं श्रीमती अंजली तापडिया जी (Mrs. Anjali Tapadiya) के मार्गदर्शन भारत एवं नेपाल के 1212 स्कूलों में योग सोपान (Yoga Sopan) कार्यक्रम के अंतर्गत योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षण शिविरों सम्पूर्ण आयोजन गीता परिवार के डॉ. संजय मालपानी जी के सानिध्य में संपन्न किया गया। एक ही समयावधि में सर्वाधिक स्कूलों में योग प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन किये जाने पर योग सोपान कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Yoga Training Sessions Organized at Most Places" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head GBWR) एवं प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार शुक्ला जी (Mr. Manoj Kumar Shukla) द्वारा साँची मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन त्रयोदश सत्र की द्वितीय कार्यसमिति व प्रथम कार्यकारी सत्र की बैठक हेतु आयोजित कार्यक्रम कौशलेन्द्रम 2023 के दौरान मुख्य अतिथि श्री विपिन माहेश्वरी जी (DGP, MP Special Crime Branch) एवं सभापति श्री संदीप काबरा जी, विशेष अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय काबरा जी, उपसभापति मध्यांचल श्री विजय राठी जी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्री दिनेश राठी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल माहेश्वरी जी, अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ABMMS की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड जी को प्रदान किया। योग सोपान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित योग प्रशिक्षण शिविरों के विषय में जानकारी देते हुए गीता परिवार की श्रीमती अंजलि तापड़िया जी ने बताया कि लगभग 1500 योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण विश्व योग दिवस से एक माह पूर्व से ही प्रारम्भ किया जा चुका था, ताकी योग सोपान कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों में प्रशिक्षण कार्य सुगमता से संपन्न हो सके।

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की इस उपलब्धि पर अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा माहेश्वरी जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  श्रीमती किरण लड्ढ़ा जी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती ममता मोदानी जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड जी को बधाईया दी। अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन की आंचलिक पदाधिकारी उपाध्यक्ष पूर्वांचल श्रीमती गिरिजा सारड़ा जी, संयुक्त मंत्री पूर्वांचल श्रीमती निशा लड्ढ़ा जी, उपाध्यक्ष पश्चिमांचल श्रीमती मधु बाहेती जी, संयुक्त मंत्री पश्चिमांचल श्रीमती शिखा भदादा जी, उपाध्यक्ष मध्यांचल श्रीमती उर्मिला कलंत्री जी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्रीमती अनिता जावदिया जी, उपाध्यक्ष उत्तरांचल श्रीमती मंजु मानधना जी, संयुक्त मंत्री उत्तरांचल श्रीमती मंजु हरकुट जी, उपाध्यक्ष दक्षिणांचल श्रीमती अनुसुइया मालू जी, संयुक्त मंत्री दक्षिणांचल श्रीमती रेनू सारडा जी, कार्यालय मंत्री श्रीमती प्रीति तोषनीवाल जी एवं मध्यप्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती रंजना बाहेती जी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्रीमती अनीता जाँवधिया जी, प्रदेश सचिव श्रीमती राजश्री राठी जी, कोषाध्यक्ष श्री श्रीमती उर्मिला सादानी जी, संगठन मंत्री श्रीमती संध्या गाँधी जी, प्रदेश सचिव श्रीमती रेनू झंवर जी, सहसचिव श्रीमती हंसा केला जी, समिति प्रबंधक डॉ. सुनीता नागोरी जी, श्रीमती अर्चना लाहोटी जी, श्रीमती मनीषा लड्डा जी एवं अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।     


अन्य लिंक:

https://newspositive.co.in/ Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan created a world record by organizing the maximum number of yoga training camps.


फोटो  गैलेरी





Comments

Popular posts from this blog

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

दैनिक भास्कर पाली के 21वें स्थापना दिवस पर 6000 किलो हलवे का निर्माण कर रचा विश्व कीर्तिमान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में रिकॉर्ड दर्ज

राजस्थान विशेष रूप से अपने परंपरागत व्यंजनों एवं अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां के खाने का स्वाद, उसकी महक और विविधता कुछ अलग ही होती है। राजस्थान भारतीय राज्यों में एक विशेष स्थान रखता है जिसकी संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, और विविधता को व्यक्त करने में उसके व्यंजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। राजस्थानी खाना भिन्न और अत्यधिक स्वादिष्ट होता है, जिसमें संस्कृति, रंग, और स्वाद का एक सुंदर संगम होता है। राजस्थानी भोजन में अलग-अलग चर्चित व्यंजनों के साथ-साथ, खाने के प्रति लोगों की उत्सुकता और उनकी आत्मिक संतोष की भावना भी देखने को मिलती है। राजस्थान का खाना व्यंजनों का अनूठा संगम है, जो स्थानीय सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है। अलग-अलग राजस्थानी शहरों में विभिन्न खाने की प्रकृतियों की विशेषता होती है, जो इसे भारतीय खाने की विविधता में एक अद्वितीय स्थान प्रदान करती है। इस राज्य के व्यंजन न केवल उसके स्थानीय निवासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यटकों के बीच भी इसका बहुत महत्व है, जो राजस्थान की सांस्कृतिक और रसोई समृद्धि दर्शाता हैं। राजस्थान के मारवाड़ ...

कमल शर्मा ने चक्रासन की मुद्रा में सबसे तेज़ 100 मीटर दूरी तय करके रचा विश्व कीर्तिमान, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

"योग" शब्द का उद्गम संस्कृत भाषा से है और इसका अर्थ "जोडना, एकत्र करना" है। योगिक व्यायामों का एक पवित्र प्रभाव होता है और यह शरीर, मन, चेतना और आत्मा को संतुलित करता है। योग के प्राथमिक लाभों में से एक शारीरिक स्वास्थ्य और लचीलेपन को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता है। योग में अभ्यास किए जाने वाले विभिन्न आसन या मुद्राएँ मांसपेशियों को धीरे-धीरे खींचती और मजबूत करती हैं, जोड़ों के लचीलेपन में सुधार करती हैं।नियमित अभ्यास के माध्यम से, अभ्यासकर्ताओं को ऊर्जा के स्तर में वृद्धि, मुद्रा में सुधार और शारीरिक बीमारियों के जोखिम में कमी का अनुभव होता है। योग के विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों में से एक आसन हैं चक्रासन।चक्रासन एक बेहतरीन योगासन है, जिसे अंग्रेजी में व्हील पोज (Wheel Pose) भी कहा जाता है। इसे योग में उर्ध्व धनुरासन नाम भी दिया गया है। यह शरीर के एक-एक अंग को फायदा पहुंचाता है। सबसे बड़ी बात यह आपके दिल की हर मसल्स को खोल देता है। चक्रासन योग, ऐसी मुद्रा है जिसका अभ्यास काफी कठिन माना जाता है। शारीर के लचीलेपन और मांसपेशियों को अधिक मजबूती देने के प्रशिक्षित योगाभ्या...