ट्रांसजेंडर लोग आमतौर वह होते हैं जिन्हें न तो पुरुष और न ही महिला की कैटेगरी में रखा जा सकता है। ट्रांसजेंडर लोगों में पुरुष और महिला, दोनों के ही गुण हो सकते हैं। ऊपर से पुरुष दिखाई देने वाले किसी व्यक्ति में इंटरनल ऑर्गन और गुण महिला के हो सकते हैं और ऐसे ही ऊपर से महिला नजर आने वाले किसी व्यक्ति में पुरुषों वाले गुण और ऑर्गन्स हो सकते हैं। कई ट्रांसजेंडर लोगों को कार्यस्थल, आवासीय स्थान ढूँढने और स्वास्थ्य सेवाएँ ग्रहण करने में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर उन्हें भेदभाव से बचाने के लिए कानूनी संरक्षण तक प्राप्त नहीं है किन्तु भारतीय संस्कृति और न्यायपालिका इन्हें तीसरे लिंग के रूप में मान्यता देती है। इन्हें किन्नर (हिजड़ा) भी कहा जाता है। भारत में, 15 अप्रैल, 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने एक तीसरे लिंग को मान्यता दी, जो न तो पुरुष है और न ही महिला, यह कहते हुए कि "तीसरे लिंग के रूप में ट्रांसजेंडर्स की मान्यता एक सामाजिक या चिकित्सा मुद्दा नहीं है, बल्कि एक मानवाधिकार मुद्दा है।" ट्रांसजेंडर लोगों के प्रति समाज को शिक्षित करना एवं उनके विषय में जागरूक करना अति महत्वपूर्ण मुद्दा हैं।
छत्तीसगढ़, ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर बनी रीजनल फिल्म " किरण" (Kiran) ने आज दुनिया भर में देश का और राज्य का नाम रोशन कर दिया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जिसके निर्माता, निर्देशक और एक्टर मशहूर फिल्म अभिनेता श्री अखिलेश पांडे जी (Mr. Akhilesh Pandey) हैं, उन्होंने इस विषय पर गहरी शोध करके इस फिल्म को बनाया हैं। अपने अभिनय के लिए मशहूर अखिलेश पांडे जी ने अपनी इस फिल्म के लिए कुल 63 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जीतकर एक नया विश्व इतिहास रच दिया हैं। आजतक किसी भी रीजनल फिल्म को इतने अवार्ड्स प्राप्त नहीं हुए। सर्वाधिक अवार्ड प्राप्त करने के लिए फिल्म "किरण" का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Record) में "Most International Film Festival Awards Won by a Regional Feature Film" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक सर्टिफिकेट बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनता कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी (Mr. Amit Jogi, President JCCJ) की उपस्थिति में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की प्रतिनिधि श्रीमती सोनल राजेश शर्मा जी (Mrs. Sonal Rajesh Sharma, GBWR) द्वारा श्री अखिलेश पांडे जी को प्रदान किया गया। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज होने के लिए अखिलेश पांडे जी को बधाई देते हुए श्री अमित जोगी जी ने कहा कि "जिस तरह उनके पिताजी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी ने छत्तीसगढ़ के नाम को पुरे भारत में रोशन किया था, इसी तरह अखिलेश ने छत्तीसगढ़ का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया हैं।" फिल्म किरण की इस विशेष उपलब्धि के लिए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) ने अखिलेश पांडे जी सहित पूरी फिल्म की टीम को शुभकामनाएं प्रषित की।
कांस वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को नोमिनेट किया गया हैं। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज होने एवं फिल्म द्वारा 63 अवार्ड्स प्राप्त करने का हर्ष व्यक्त करते हुए श्री अखिलेश पांडे जी ने कहा कि "उनका उद्देश्य हमेशा से अपने शहर और राज्य के नाम को पूरी दुनिया में रोशन करने का रहा हैं। वे निरंतर इसी प्रयास में रहते है की वह अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के श्री सावन वर्मा जी है, इस फिल्म मे मुख्य भूमिका श्री अखिलेश पांडे जी, श्री संजय श्रीवास्तव जी, श्रीमती किरण सिंह जी, श्रीमती आरसी गुप्ता जी, श्री आनंद तांबे जी, डॉक्टर आरती पांडे जी, श्री संजय दुबे जी, डॉक्टर अरुण पटनायक जी, डॉक्टर नत्थूलाल पटेल जी, डॉ अंजू शुक्ला जी, श्री दिनेश सिंह राजपूत जी, श्री सोनू महंत जी, श्री मनोज ठाकुर जी, श्री सनी मनीष भटेजा जी, श्रीमती आराध्या सिन्हा श्री, श्रीमती सोनल अग्रवाल जी, श्रीमती दिशा सिंह राजपूत जी, श्रीमती श्वेता दुबे जी, श्रीमती सोनम दुबे जी, श्री अजय शर्मा जी, श्री एस. विश्वनाथ राव जी, श्री दिनेश पांडे जी, श्री रामअवतार निर्मलकर जी, श्री सुमित दुआ जी, श्रीमती चंचल सलूजा जी, श्री सुनील दत्त मिश्रा जी, श्री शैलेंद्र तिवारी जी, श्री भवर बंजारे जी, श्री मोनू रजक जी, श्री सत्येंद्र विशाल जी, श्री नीरज अतुल जी, श्री नरेंद्र चंदेल जी, श्री वीरेंद्र गहवई जी, श्री पंकज गुप्ते जी, श्री उमेश सिंह ठाकुर जी, श्रीमती श्रेया दत्ता जी, श्री अमृतेश मिश्रा जी, श्री अमित तिवारी जी, श्री आदित्य पांडे जी, श्री आरव पांडे जी, श्री काश्वी पांडे जी आदि ने निभाया है। इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर श्री मनमोहन पात्रे जी व श्री घनश्याम जी, प्रोडक्शन मैनेजर श्री अभिषेक गौतम जी व संपादक श्री दरस विश्वकर्मा जी हैं।
Comments
Post a Comment