Skip to main content

एसोसिएशन ऑफ़ इनर व्हील क्लब इन इंडिया का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज

महिला सशक्तिकरण, आधुनिक समाज के विकास और सामाजिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है, लेकिन यह अब तक पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है। हमारे समाज में महिलाओं के प्रति आदरणीय भावना की कमी, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा में अंतर, और उनके सामाजिक प्रतिबंधों के कारण वे अपने पूरे पोटेंशियल को पूरी तरह से नहीं उतार पा रही हैं। एक सशक्त समाज बनाने के लिए हमें महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, और सामाजिक प्रतिबंधों को हटाने के प्रयास करने चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में समानता स्थापित करने के साथ-साथ, महिलाओं को रोजगार, नेतृत्व, और विभिन्न क्षेत्रों में मौके प्रदान करने के लिए समर्थन और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, यह तभी संभव हो सकेगा जब हम समाज में जाति, धर्म, और लिंग के आधार पर भेदभाव को खत्म करेंगे और सभी महिलाओं की क्षमताओं का सम्मान करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों का समर्थन करने के साथ-साथ, हमें एक समर्पित समाज बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक स्वतंत्रता मिल सके और वे समाज में अपनी अहमियत को साबित कर सकें।


इंदौर, मध्यप्रदेश के होटल शेरेटन ग्रैंड में एसोसिएशन ऑफ़ इनर व्हील क्लब इन इंडिया (Association of Inner Wheel Clubs India) द्वारा तीन दिवसीय मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली "ओडेसी" (ODSSEY) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरपर्सन श्रीमति बीना शाह जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम एवं उद्देश्य लड़कियों एवं सशक्त करने पर आधारित की गयी थी। इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan, Former Speaker of the Lok Sabha) द्वारा किया गया। इस मौके पर श्रीमति महाजन ने सम्पूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "महिलाएं एक परिवार की मुख्य इकाई ही नहीं होती वह पूरे परिवार को बांध कर रखती हैं। एक बार महिला जो ठान लेती है वह उसे पूरा करती है। अपनी संतान को संस्कार देना हो, शिक्षा देना हो या उसे सशक्त बनाना हो, यह कार्य एक महिला अच्छे से कर सकती है। महाजन ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में विवाह को एक संस्कार माना है, लेकिन आजकल वे टूट अधिक रहे हैं। झांसा देकर किए गए विवाह में न स्थायित्व होता और न उसमें कोई प्रेम होता है। ऐसे विवाह से महिलाएं बचें"।

इनर व्हील क्लब्स ऑफ़ इंडिया की तीन दिवसीय मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली में कार्यक्रम "भारत की बेटी" के अंतर्गत शनिवार को शहर के विभिन्न सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों की 1000 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। सर्वाधिक संख्या में साईकिल के निःशुल्क वितरण करने के संस्था द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Largest Distribution of  Bicycles" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। साइकिल मिलने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गई और लगा जैसे अब वे अपने हौसलों की उड़ान में पीछे नहीं रहेंगीं। इन साइकिलों के लिए पूरे देश की इनर व्हील बहनों ने कंट्रीब्यूट किया और इंदौर शहर के लिए गर्व की बात रही कि इस नेक काम हेतु इंदौर की छात्राओं को चुना गया। इन छात्राओं का चयन के लिए लगभग 20 संस्थाओं के प्राचार्यों से संपर्क किया गया, जिसमें, इंदौर की लालिमा तिवारी जी एवं डॉ. संगीता जैन जी की अहम भूमिका रही। एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में ये साइकिलें बालिकाओं को प्रदान की। साइकिल वितरण के बाद कार्यक्रम स्थल परिसर में ही छात्राओं ने साइकिल रैली भी निकाली, जिसे फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री दिव्या सेठ जी, एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति प्रीति गुगनानी जी और इनर व्हील मंडल 304 की मंडलाध्यक्ष श्रीमति बीना शाह जी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिलों के साथ गणवेश में आई छात्राओं की रैली निकली तो उसका नजारा देखते ही बन रहा था।

इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) जो की एक गैर लाभकारी महिला संगठन हैं, पूरी दुनियाभर में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा हैं। इनर व्हील क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन हैं जो 110 देशों में फैला हुआ हैं इस संगठन में एक लाख से भी ज्यादा सदस्य हैं। इस संगठन की स्थापना 10 जनवरी 1923 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी। इसका गठन मार्गरेट गोल्डिंग (MS Margarette Golding) द्वारा मैंनचेस्टर में किया गया था। पेशे से नर्स रहीं मार्गरेट गोल्डिंग द्वारा संगठन की स्थापना का उद्देश्य सेवा एवं मित्रता के भाव को आगे बढ़ाना रहा। 

इनर व्हील क्लब के इस कार्यक्रम में पूरे देश से करीब 700 इनर व्हील सदस्याएं सम्मिलित हुई जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब आदि प्रदेशों से आई थीं । सभी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हुआ और हर डिस्ट्रिक का ग्रुप फोटो हुआ जिसकी कन्वीनर थी श्रीमति नंदिनी भार्गव जी और श्रीमति वसुधा चंद्रचूड़ जी। अतिथि स्वागत श्रीमति अनिता सिंह जी, श्रीमति संध्या गुप्ता. जी, श्रीमति रचना मालपानी जी,श्रीमति पल्लवी चोकसी जी ने किया। शाम को पैनल डिस्कशन हुआ जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन प्रेसिडेंट एंड नेशनल रिप्रेजेन्टेटिव श्रीमति प्रीति गुगनानी जी (Smt. Priti Gugnani) ने कहा की "निःशुल्क साइकिल वितरण के इस आयोजन मे हमारा मकसद लड़कियों और महिलाओं को सशक्त करना हैं एवं यही इस कार्यक्रम की थीम हैं। हम चाहते हैं की महिलाऐं पढ़े-लिखें, इससे उनमे आत्म विश्वास आएगा और वें आत्मनिर्भर बनेंगी। लड़कियों के पास साइकिल होगी तो वे दूर तक पढ़ने जा सकेंगी एवं आगे बढ़ सकेंगी। 

इनर व्हील क्लब्स ऑफ़ इंडिया के कार्यक्रम "भारत की बेटी" के अंतर्गत 1000 छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्य को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में स्थान मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।

मीडिया कवरेज़ - 












Comments

  1. Great work done by Association of inner wheel club India and Preeti Gugnani ji. I am Congratulating them.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

इस्कॉन रायपुर ने जन्माष्टमी पर बनाया विश्व रिकॉर्ड: 10,000 किलो सामक चावल की खिचड़ी का भव्य प्रसाद बनाया

भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्मोत्सव को भक्ति और भव्यता के साथ मनाते हुए, इस्कॉन रायपुर (ISKCON) ने एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड बनाया जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ 10,000 किलो सामक चावल (सांवा/बरनयार्ड मिलेट) की खिचड़ी तैयार की गई, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। यह विशाल प्रसाद-निर्माण भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विश्व रिकॉर्ड की पूरी प्रक्रिया का संयोजन श्री तमाल कृष्ण दासजी ने किया, जिन्होंने बताया कि भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के भाव को इतनी बड़ी मात्रा में सामक चावल की खिचड़ी तैयार कर इस्कॉन के संतों, ब्रम्हचारीयो, समिति तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाया। सामक चावल, जिसे विशेषकर व्रत के अवसर पर खाया जाता है, को खिचड़ी के रूप में तैयार करना न केवल परंपरा का सम्मान है बल्कि स्वास्थ्य और सात्विकता का संदेश भी है। आयोजन के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी, श्रीमती सोनल शर्मा जी एवम GBWR टीम सहित उपस्थित रहे। GBWR टीम ने सुबह से ही खिचड़ी की तैयारी को बा...

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

13 वर्ष के न्याय बलर ने ब्लाइंडफोल्डेड एयर पिस्टल शूटिंग में किया कमाल, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उपलब्धि दर्ज

एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, वडोदरा, गुजरात (Vadodara, Gujarat) के 13 वर्ष 07 माह 25 दिन के प्रतिभावान बालक न्याय बलर (Nyaay Balar) ने ब्लाइंडफोल्डेड 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स शूटिंग मैच ( Blindfolded 10M Air Pistol Men’s Shooting Match ) में सबसे अधिक स्कोर कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) में अपना नाम दर्ज किया है। असाधारण एकाग्रता और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन करते हुए, न्याय ने शानदार 322/400 अंक हासिल किए, जिसने शूटिंग खेल (Shooting Sport) के जानकारों को भी चकित कर दिया। यह रिकॉर्ड ROR स्पोर्ट्स अकादमी के श्री विश्रुत परमार जी (Mr. Vishrut Parmar from The ROR Sports Academy) और होम्बा के श्री कुशाग्र पांड्या जी (Mr. Kushagra Pandya, HOMBA) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सुश्री मितल और डॉ. भव्यिन बलर ((Ms. Mital & Dr. Bhavin Balar) के सुपुत्र न्याय की इस उपलब्धि ने परिवार, कोचों और वडोदरा शहर ही नहीं वरन भारत का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीष विश्नोई, एशिया हेड, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, Golden Book...