महिला सशक्तिकरण, आधुनिक समाज के विकास और सामाजिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है, लेकिन यह अब तक पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है। हमारे समाज में महिलाओं के प्रति आदरणीय भावना की कमी, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा में अंतर, और उनके सामाजिक प्रतिबंधों के कारण वे अपने पूरे पोटेंशियल को पूरी तरह से नहीं उतार पा रही हैं। एक सशक्त समाज बनाने के लिए हमें महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, और सामाजिक प्रतिबंधों को हटाने के प्रयास करने चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में समानता स्थापित करने के साथ-साथ, महिलाओं को रोजगार, नेतृत्व, और विभिन्न क्षेत्रों में मौके प्रदान करने के लिए समर्थन और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है, यह तभी संभव हो सकेगा जब हम समाज में जाति, धर्म, और लिंग के आधार पर भेदभाव को खत्म करेंगे और सभी महिलाओं की क्षमताओं का सम्मान करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों का समर्थन करने के साथ-साथ, हमें एक समर्पित समाज बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक स्वतंत्रता मिल सके और वे समाज में अपनी अहमियत को साबित कर सकें।
इनर व्हील क्लब्स ऑफ़ इंडिया की तीन दिवसीय मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली में कार्यक्रम "भारत की बेटी" के अंतर्गत शनिवार को शहर के विभिन्न सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों की 1000 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। सर्वाधिक संख्या में साईकिल के निःशुल्क वितरण करने के संस्था द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Largest Distribution of Bicycles" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। साइकिल मिलने के बाद छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गई और लगा जैसे अब वे अपने हौसलों की उड़ान में पीछे नहीं रहेंगीं। इन साइकिलों के लिए पूरे देश की इनर व्हील बहनों ने कंट्रीब्यूट किया और इंदौर शहर के लिए गर्व की बात रही कि इस नेक काम हेतु इंदौर की छात्राओं को चुना गया। इन छात्राओं का चयन के लिए लगभग 20 संस्थाओं के प्राचार्यों से संपर्क किया गया, जिसमें, इंदौर की लालिमा तिवारी जी एवं डॉ. संगीता जैन जी की अहम भूमिका रही। एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में ये साइकिलें बालिकाओं को प्रदान की। साइकिल वितरण के बाद कार्यक्रम स्थल परिसर में ही छात्राओं ने साइकिल रैली भी निकाली, जिसे फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री दिव्या सेठ जी, एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति प्रीति गुगनानी जी और इनर व्हील मंडल 304 की मंडलाध्यक्ष श्रीमति बीना शाह जी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिलों के साथ गणवेश में आई छात्राओं की रैली निकली तो उसका नजारा देखते ही बन रहा था।
इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) जो की एक गैर लाभकारी महिला संगठन हैं, पूरी दुनियाभर में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा हैं। इनर व्हील क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन हैं जो 110 देशों में फैला हुआ हैं इस संगठन में एक लाख से भी ज्यादा सदस्य हैं। इस संगठन की स्थापना 10 जनवरी 1923 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी। इसका गठन मार्गरेट गोल्डिंग (MS Margarette Golding) द्वारा मैंनचेस्टर में किया गया था। पेशे से नर्स रहीं मार्गरेट गोल्डिंग द्वारा संगठन की स्थापना का उद्देश्य सेवा एवं मित्रता के भाव को आगे बढ़ाना रहा।
इनर व्हील क्लब के इस कार्यक्रम में पूरे देश से करीब 700 इनर व्हील सदस्याएं सम्मिलित हुई जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब आदि प्रदेशों से आई थीं । सभी सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हुआ और हर डिस्ट्रिक का ग्रुप फोटो हुआ जिसकी कन्वीनर थी श्रीमति नंदिनी भार्गव जी और श्रीमति वसुधा चंद्रचूड़ जी। अतिथि स्वागत श्रीमति अनिता सिंह जी, श्रीमति संध्या गुप्ता. जी, श्रीमति रचना मालपानी जी,श्रीमति पल्लवी चोकसी जी ने किया। शाम को पैनल डिस्कशन हुआ जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन प्रेसिडेंट एंड नेशनल रिप्रेजेन्टेटिव श्रीमति प्रीति गुगनानी जी (Smt. Priti Gugnani) ने कहा की "निःशुल्क साइकिल वितरण के इस आयोजन मे हमारा मकसद लड़कियों और महिलाओं को सशक्त करना हैं एवं यही इस कार्यक्रम की थीम हैं। हम चाहते हैं की महिलाऐं पढ़े-लिखें, इससे उनमे आत्म विश्वास आएगा और वें आत्मनिर्भर बनेंगी। लड़कियों के पास साइकिल होगी तो वे दूर तक पढ़ने जा सकेंगी एवं आगे बढ़ सकेंगी।
इनर व्हील क्लब्स ऑफ़ इंडिया के कार्यक्रम "भारत की बेटी" के अंतर्गत 1000 छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्य को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में स्थान मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।
मीडिया कवरेज़ -
Great work done by Association of inner wheel club India and Preeti Gugnani ji. I am Congratulating them.
ReplyDelete