Skip to main content

'छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन' पुस्तक का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ के वृन्दावन हॉल में बिलासा साहित्य संगीत धारा (Bilasa Sahitya Sangeet Dhara) और स्वाभिमान संस्थान (Svabhiman Sansthan) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. नन्द कुमार साय जी (Dr. Nand Kumar Sai), गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दूधाधारी मठ के महंत राजेश्री डॉ. रामसुन्दर दास जी (Dr. Ramsamundar Das) द्वारा 'छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन' (Chhattisgarh Sampurn Darshan) पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया। 

संपूर्ण छत्तीसगढ़ दर्शन ग्रंथ एक अद्वितीय छंदमय साझा संकलन है, जिसमें 1007 पृष्ठ हैं एवं छत्तीसगढ़ के 72 विषयों को 117 प्रकार के विविध छंदों में छंदबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस ग्रंथ को मूल रूप दिया है।


इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ का संपूर्ण दर्शन है इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, संगीत, परिवेश, उपलब्धि, शासन-प्रशासन, राजनीतिक-भौगोलिक परिदृष्टि समेत लोक संस्कृति, योजनाएं, उपलब्धियां और छत्तीसगढ़ की विशेषताओं को उल्लेखित किया गया है इसीलिए पुस्तक का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Book Presenting State Encyclopedia in Poetic Form" शीर्षक के साथ दर्ज किया गया। साथ ही 'छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन' पुस्तक अधिकतम् प्रकार के छंदों का प्रयोग करते हुए काव्यात्मक रूप में राज्य विश्वकोश प्रस्तुत करने वाली पुस्तक है जिसके लिए पुस्तक का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में "Book With Most Varieties of Verses'' के शीर्षक के साथ शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतिनिधि श्रीमति सोनल राजेश शर्मा (Mrs. Sonal Rajesh Sharma) द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। श्रीमति शर्मा ने बताया यह संभवतः पहली ऐसी पुस्तक है जिसने अपनी विशेषताओं के दम पर दो विश्व रिकॉर्ड स्थापित किये है।


छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन पुस्तक में 72 साहित्यकार शामिल है, जिसमें मुख्य रूप से  श्रीमती सुकमोती चौहान (Mrs. Sukmoti Chouhan), श्रीमती आशा आजाद (Mrs. Asha Ajad), श्रीमती माधुरी डड़सेना (Mrs. Madhuri Dadsena), श्रीमती गुलशन कुम्हारी (Mrs. Gulshan Kumhari), श्री तेजराम नायक (Mr. Tejram Nayak), श्री तेरस कैवर्त्य (Shree Teras kaivartya), श्री अजय पटनायक (Mr. Ajay Patnayak), श्री प्रेमचंद साव (Mr. Premchand Saav),  श्री मणिलाल पटेल (Mr. Manilal patel), श्रीमती गीता विश्वकर्मा नेह (Mrs. Geeta Vishvkarma Neh), श्रीमती धनेश्वरी देवांगन (Mrs. Dhaneshwari Dewangan), श्रीमती अनिता तिवारी (Mrs. Anita Tiwari), श्रीमती माधवी गणवीर (Mrs. Madhvi Ganveer), श्रीमती गायत्री शर्मा (Mrs. Gayatri Sharma) और छत्तीसगढ़ के सभी विख्यात साहित्यकार हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री विनय कुमार पाठक (Mr. Vinay Kumar Pathak)- पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़, डॉ. अनिल भतपहरी (Dr. Anil Bhatpahari) सचिव- राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़, श्री माणिक विश्वकर्मा नवरंग (Mr. Manik Vishvkarma Navrang) , डॉ. स्नेहलता पाठक (Dr. Snehlata Pathak), वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा (Mr. Rameshwar Sharma), डॉ. उदयभान सिंह चौहान (Dr. Udaybhan Singh Chouhan), श्री महेश शर्मा (Mr. Mahesh Verma), डॉ. लखन पडरिया (Dr. Lakhan Padariya) आदि उपस्थित थे।


मीडिया कवरेज


















डिजिटल न्यूज़ लिंक - 


https://jandhara24.com/news/157705/release-of-chhattisgarh-sampoorna-darshan-granth-this-book-is-included-in-the-golden-book-of-world-records/

https://chhattisgarhaaspaas.com/chhattisgarh/30771/

https://steelcity.online/thirtykishore-kumar-nashine-and-bhagwat-nishad-working-in-bhilai-steel-plant-spread-the-book-chhattisgarh-sampoorna-darshan/

https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/rajnandgaon/khairagarh/news/there-are-117-types-of-verses-in-chhattisgarh-sampoorna-darshan-book-131267840.html

https://hakikatnews.com/news.php?id=325635&title=dr-diksha-choubey-honored-in-chhattisgarh-sampoorna-darshan-shared-verses-collection-golden-book-of-world

https://chhattisgarhaaj.com/chhattisgarh.php?articleid=30937#.ZFqWQ-dxTGh.whatsapp

https://samvetshikhar.com/Home/NewsDetails/40462

https://vedantsamachar.in/?p=282676

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।  "फिट इंडिया ही हिट इंडिया  है " की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिल...

सबसे कम उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ करके ईशानी ने रचा इतिहास

तीन साल की आयु, जब बच्चे सामन्यतः बोलना सीख रहे होते हैं। वहीं इसी आयु की इंदौर की रहने वाली ईशानी खण्डेलवाल (Ishani Khandelwal) ने हनुमान चालीसा का पाठ सुनाकर सारी दुनिया को अचंभित कर दिया। ईशानी की इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Golden Book of World Record ) में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज किया गया है। ईशानी ने न केवल हनुमान चालीसा का पाठ किया है बल्कि उन्हें हनुमान चालीसा याद भी है। ईशानी को उनके माता पिता द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। 18 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली ईशानी खण्डेलवाल (D/O श्रीमती कृतिका एवं श्री मयूर खण्डेलवाल) ने महज 3 वर्ष 1 माह 9 दिन की आयु में हनुमान चालीसा का पाठ करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में "सबसे कम उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ ( Youngest to Ricite Hanuman Chalisa )" के शीर्षक के साथ ईशानी खण्डेलवाल के नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डाँ. मनीष विश्नोई (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) ने ईशानी को उनके माता पिता की उपस्थिति ...