Skip to main content

शुभ षष्ठी परिणयोत्सव पर 61 बुजुर्ग युगलों ने परिणय सूत्र में बंधकर बनाया विश्व कीर्तिमान

 मध्यभारत कि आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में श्री अग्रसेन महासभा (Shree Agrasen Mahasabha Indore) की मेजबानी में आयोजित "शुभ षष्टि परिणयोत्सव" का आयोजन किया गया। जिसमे देश के 8 भिन्न राज्यों से आये 61 बुजुर्ग युगलों ने भाग लिया जहाँ उन्होंने अपनी 60- 70 वर्ष पूर्व की अपनी विवाह स्मृतियों को ताज़ा किया। अग्रसेन महासभा के वरिष्ठ सदस्य श्री मोहनलाल बंसल जी (Mr. Mohanlal Bansal) की 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस समारोह को आयोजित किया गया जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आये 61 बुज़ुर्ग दम्पतियों ने एक बार पुनः वैवाहिक गठबंधन में बंधकर सात फेरे लिए। इस अवसर पर मेहंदी, वरमाला, नाच-गाना, बैंड-बाजे, स्वागत समारोह, चल समारोह, संगीत निशा से वे सारे पारंपरिक रीति-रिवाज भी दोहराए गए जो विवाह के समय किये जाते है। 


समारोह के समापन वाली शाम को बारात का नज़ारा काफी अद्भुत था, दुल्हों ने साफा व दुल्हनों ने परंपरागत परिधान धारण कर चल समारोह में शिरकत की। बारात में 2 बैंड, 25 बघ्घी और 4 विंटेज कार के साथ 11 अन्य वाहनों में बैठकर बारात निकाली गई। 22-23 अप्रेल को इंदौर के गोल्डन लीव्स कन्वेंशन सेन्टर (Golden Leaves Convention Center) में अग्रसेन महासभा के द्वारा महासभा के वरिष्ठ सदस्य श्री मोहनलाल बंसल जी की 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किये गए इस समारोह "शुभ षष्टि परिणयोत्सव" को जहाँ देश के विभिन्न स्थानों से आये 61 दम्पतियों द्वारा अपनी विवाह की 60 वीं वर्षगांठ एक साथ मनाई गयी। इस अनूठे एवं दुनिया में पहली बार सामूहिक रूप से हुए इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में दर्ज किया गया। कार्यक्रम मैं उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) के द्वारा "Largest Congregation of People Celebrating Sixty Years of Marriage" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट देकर रिकॉर्ड की घोषणा की। 


समारोह में उपस्थित वृन्दावन से आये आचार्य स्वामी भास्करानंद जी (Acharya Swami Bhaskaranand ji) व साध्वी कृष्णानंद जी (Sadhvi Krishnanand) ने बताया कि वर्तमान युग में वरिष्ठजन का यह सम्मान हमारी नयी पीढ़ी को बुजुर्गो के प्रति सेवा, श्रद्धा, और विश्वास की भावना को मजबूत करेगा। ऐसे आयोजन हर घर, हर शहर, हर परिवार में होना चाहिए। समारोह मैं युगलों व उनके साथ आये मेहमानों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन मनुहार सहित परोसे गए। कई युगलों ने भाव विभोर होकर यहाँ तक कह की खुद उनकी शादी भी इतने शाही अंदाज़ में नहीं हुई थी, आज इंदौर आकर एसा लगा की एक बार फिर नए सिरे से हमारी शादी हुई और उसकी दावत हुई। कार्यक्रम में भारतीय जानता पार्टी के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


इस आयोजन को सफल बनाने में श्री अग्रसेन महासभा के सभी सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिनमे प्रमुख है: श्री मोहनलाल जी चंद्रकला जी बंसल (आयोजक), श्री प्रेमचंद जी गोयल (प्रमुख मार्गदर्शक), श्री विनोद जी अग्रवाल "अग्रवाल ग्रुप" (प्रमुख संरक्षक), श्री गोपाल जी प्रेमचंद जी गोयल (चैयरमेन - गोल्डन लीव्स कन्वेंशन सेन्टर इंदौर), श्री बद्री बंसल (प्रमुख सहयोगी), श्री राजेश बंसल (प्रमुख सहयोगी), श्री अरुण अग्रवाल "आष्टा वाला" (प्रमुख संयोजक), श्री प्रमोदजी बिंदल (संयोजक), श्री विनोद जी सिंघानिया (संयोजक), श्री जगदीश जी गोयल "बाबा श्री" (अध्यक्ष), श्री अखिलेश जी गोयल (मानद सचिव), श्री शैलेंद्र जी गुप्ता (आयोजन फूड कैटरिंग), श्री आशीष जी अग्रवाल (श्री गणेश टेंट एन्ड मैरिज डेकोरेटर्स), श्री जीतू गोयल (इवेंट मैनेजमेंट) आदि।

श्री मोहनलालजी चन्द्रकला जी बंसल, इंदौर के विवाह की 60 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित 61 दम्पतियों का जिनकी शादी को 60 वर्ष या उससे भी अधिक हो गये का 2 दिवसीय शुभ षष्टी परिणोत्सव जिसमे श्री मोहनलालजी बंसल के अतिरिक्त 61 दम्पत्ति शामिल हुवे जिसकी लिस्ट निम्नानुसार है:

1.श्री श्याम सुंदर जी सुशीला देवी अग्रवाल, जबलपुर, मध्य प्रदेश.

2. श्री बाबूलाल जी गोदावरी देवी गोयल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

3. श्री गोपाल दास जी लीलाबाई अग्रवाल, खुजनेर, मध्य प्रदेश.

4. श्री कपूरचंद जी कमलाबाई अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

5. श्री छेलबिहारी रामरेखा बाई अग्रवाल, बारां, राजस्थान.

6. श्री मदन लाल जी सावित्रीबाई अग्रवाल, नसरुल्लागंज, मध्य प्रदेश

7. श्री दीपचंद जी मोहिनी देवी अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

8. श्री भोलाराम जी कृष्णा बाई अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

9. श्री दीनदयाल जी शांताबाई अग्रवाल, अमरावती, महाराष्ट्र.

10. श्री किशनलाल जी श्यामलता अग्रवाल, रायगढ़, छत्तीसगढ़

11. श्री कमल किशोर जी लीलाबाई अग्रवाल, नासिक, महाराष्ट्र.

12. श्री कृष्णकांत जी कृष्णा देवी अग्रवाल, उज्जैन, मध्य प्रदेश.

13. श्री गिरिराज प्रसाद जी सुशीला देवी अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

14. डॉ रतन लाल जी सावित्री देवी गोयल, भोपाल, मध्य प्रदेश.

15. श्री रूप नारायण जी शारदा बाई गोयल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

16. श्री रामदास जी माधुरीदेवी जी अग्रवाल, हरदा, मध्य प्रदेश.

17. श्री शिवनारायण जी रुकमणी देवी गोयल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

18. श्री चौथमल जी अयोध्याबाई, बरूफाटक, मध्य प्रदेश.

19. श्री बाबूलाल जी लीलाबाई अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

20. श्री गणपत लाल जी गीता देवी अग्रवाल, उज्जैन, मध्य प्रदेश.

21. श्री जगदीश नारायण जी बनारसी देवी अग्रवाल, हरदा, मध्य प्रदेश.

22. श्री कन्हैया लाल जी शकुंतला जी गोयल, खरगोन, मध्य प्रदेश.

23. श्री अमृतलाल जी संतोष देवी गुप्ता, इंदौर, मध्य प्रदेश.

24. श्री सुभाष चंद जी चंद्रकांता जी अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

25. श्री रामप्रसाद जी रामाकांताजी अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

26. श्री शंकर लालजी शीला देवी अग्रवाल, झांसी, यू.पी.

27. श्री सुरेश चंद जी सुशीला देवी अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

28 .श्री शालिग्राम जी इंदुमती पटवारी, धूलिया, महाराष्ट्र.

29. श्री शंकर लाल जी कृष्णा भाई अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

30. श्री राकेश कुमार जी गंगोत्री देवी गुप्ता, लखनऊ, यू.पी.

31. श्री कैलाश चंद जी चंदा देवी मित्तल, रतलाम, मध्य प्रदेश.

32. श्री कैलाश चंद जी शकुंतला देवी गोयल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

33 .श्री राम भरोसे राधा देवी अग्रवाल, देवास, मध्य प्रदेश.

34. श्री चंद्र प्रकाश जी गीताबाई गोयल, भोपाल, मध्य प्रदेश.

35. श्री राधे श्याम जी माया देवी अग्रवाल, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश.

36. श्री कैलाश चंद जी तारा देवी धानुका, इंदौर, मध्य प्रदेश.

37. श्री सूरजमल जी नर्मदा बाई अग्रवाल, इंदौर.

38. श्री टीकम चंद जी प्रेमाभाई गोयल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

39. श्री भगवती प्रसाद जी सावित्री देवी बागड़िया, बुरहानपुर मध्य प्रदेश.

40. श्री जगदीश प्रसाद जी शांता देवी गर्ग, मऊ, मध्य प्रदेश.

41. श्री बंसी लाल जी विमला देवी अग्रवाल, सिवनी मालवा, मध्य प्रदेश.

42. श्री बाबूलालजी जड़ावदेवी गुप्ता जी, अहमदाबाद, गुजरात.

43. श्री राज किशोर जी पार्वती देवी अग्रवाल, मऊ, मध्य प्रदेश.

44. श्री बद्री प्रसाद जी कुसुम रानी गुप्ता, पीतमपुरा, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली.

45. श्री जगदीश प्रसाद जी विमलाबाई अग्रवाल, सिवनी मालवा, मध्य प्रदेश.

46. श्री ताराचंद जी शांता देवी गर्ग, भवानी मंडी, राजस्थान.

47. श्री टीकम चंद जी सुशीला देवी अग्रवाल, नवीन शाहदरा, ईस्ट दिल्ली.

48. श्री सूर्य प्रकाश जी चंद्रकला जी गुप्ता, झालावाड़, राजस्थान.

49. श्री राम नारायण जी लक्ष्मी देवी अग्रवाल, झालावाड़, राजस्थान.

50. श्री तिलोक चंद जी अयोध्याबाई अग्रवाल, कोटा, राजस्थान.

51. श्री द्वारका प्रसाद जी श्यामा बाई अग्रवाल, दमोह, मध्य प्रदेश.

52. श्री प्रेमचंद जी चंद्रकला जी, कोटा, राजस्थान.

54. श्री कृष्ण जी शीला जी अग्रवाल, नागपुर, महाराष्ट्र.

55. श्री मोहनलाल जी लीलाबाई अग्रवाल, जलगांव, महाराष्ट्र.

56. श्री ओम प्रकाश जी सीता देवी पचेरिया, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश.

57. श्री हरी किशन जी कमलाबाई अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

58. श्री गोवर्धन लाल जी सुशीला देवी बिंदल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

59. श्री किशन लालजी उमादेवी मंगल, पालमपुर, गुजरात.

60. श्री गोकुल प्रसाद जी मनोरमाबाई अग्रवाल, इंदौर, मध्य प्रदेश.

61. श्री रामचन्द्रजी मोहिनीदेवी तुलस्यान, नासिक, महाराष्ट्र.

मीडिया कवरेज











Comments

Popular posts from this blog

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।  "फिट इंडिया ही हिट इंडिया  है " की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिल...

सबसे कम उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ करके ईशानी ने रचा इतिहास

तीन साल की आयु, जब बच्चे सामन्यतः बोलना सीख रहे होते हैं। वहीं इसी आयु की इंदौर की रहने वाली ईशानी खण्डेलवाल (Ishani Khandelwal) ने हनुमान चालीसा का पाठ सुनाकर सारी दुनिया को अचंभित कर दिया। ईशानी की इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Golden Book of World Record ) में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज किया गया है। ईशानी ने न केवल हनुमान चालीसा का पाठ किया है बल्कि उन्हें हनुमान चालीसा याद भी है। ईशानी को उनके माता पिता द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। 18 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली ईशानी खण्डेलवाल (D/O श्रीमती कृतिका एवं श्री मयूर खण्डेलवाल) ने महज 3 वर्ष 1 माह 9 दिन की आयु में हनुमान चालीसा का पाठ करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में "सबसे कम उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ ( Youngest to Ricite Hanuman Chalisa )" के शीर्षक के साथ ईशानी खण्डेलवाल के नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डाँ. मनीष विश्नोई (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) ने ईशानी को उनके माता पिता की उपस्थिति ...