मध्यभारत कि आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में श्री अग्रसेन महासभा (Shree Agrasen Mahasabha Indore) की मेजबानी में आयोजित "शुभ षष्टि परिणयोत्सव" का आयोजन किया गया। जिसमे देश के 8 भिन्न राज्यों से आये 61 बुजुर्ग युगलों ने भाग लिया जहाँ उन्होंने अपनी 60- 70 वर्ष पूर्व की अपनी विवाह स्मृतियों को ताज़ा किया। अग्रसेन महासभा के वरिष्ठ सदस्य श्री मोहनलाल बंसल जी (Mr. Mohanlal Bansal) की 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस समारोह को आयोजित किया गया जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आये 61 बुज़ुर्ग दम्पतियों ने एक बार पुनः वैवाहिक गठबंधन में बंधकर सात फेरे लिए। इस अवसर पर मेहंदी, वरमाला, नाच-गाना, बैंड-बाजे, स्वागत समारोह, चल समारोह, संगीत निशा से वे सारे पारंपरिक रीति-रिवाज भी दोहराए गए जो विवाह के समय किये जाते है। समारोह के समापन वाली शाम को बारात का नज़ारा काफी अद्भुत था, दुल्हों ने साफा व दुल्हनों ने परंपरागत परिधान धारण कर चल समारोह में शिरकत की। बारात में 2 बैंड, 25 बघ्घी और 4 विंटेज कार के साथ 11 अन्य वाहनों में बैठकर बारात निकाली गई। 22-23 अप्रेल को इंदौर के गोल्डन लीव्स कन्वेंशन से...