महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (Mahaveer Intercontinental Service Organization), नई दिल्ली एवं रायपुर के तत्वावधान में इंदौर चैप्टर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दृष्टिबाधित दिव्यांग स्किल डेवलेपमेंट प्रशिक्षण शिविर (25 से 29 जुलाई 2025) ने नया इतिहास रच दिया। इस शिविर में 600 दृष्टिबाधित बच्चे, 150 शिक्षक, 50 प्रशिक्षक तथा 150 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की, जबकि प्रतिदिन लगभग 200 अवलोकनकर्ता भी शामिल हुए I होटल एच.आर. ग्रीन, कुमेड़ी पर यह अनूठा शिविर सम्पन्न हुआ। इस विशाल आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) ने “सबसे अधिक क्षेत्रों में दिव्यांगजनों को स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण देने” (most skilled trades trained to visually impaired people) की उपलब्धि के लिए विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड, डॉ. मनीष विश्नोई ( Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, Golden Book of World Records) ने महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (MISO) की इंदौर इकाई को बधाई देते हुए घोषणा की कि इस शिविर को आधिकारिक रूप से व...