यह अनूठा आयोजन 17 अगस्त 2025 को हुआ, जो सुबह 11:04 बजे शुरू होकर शाम 5:37 बजे तक चला। पूरे 6 घंटे 33 मिनट तक बिना थके, उत्साह और जोश से लबरेज 14 प्रतिभागियों ने बॉलीवुड गानों पर डांस वर्क-आउट किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फिटनेस ट्रेनर ऋचा सैनी ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को ऊर्जा से भरपूर बनाए रखा।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार शुक्ल (Mr. Manoj Kumar Shukla) ने इस उपलब्धि को आधिकारिक मान्यता देते हुए कहा "इस आयोजन ने न केवल डांस वर्क-आउट को एक लोकप्रिय फिटनेस गतिविधि के रूप में स्थापित किया है, बल्कि महिलाओं की फिटनेस और सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी दिया है।"
रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा के बाद ग्रुप लीडर ऋचा सैनी को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस गौरवशाली क्षण पर सभी प्रतिभागियों और उपस्थित दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऋचा सैनी ने कहा "यह उपलब्धि केवल रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और एकता का प्रतीक है। हम सबने मिलकर यह दिखाया है कि फिटनेस किसी भी शहर और समाज की पहचान बन सकती है।" निमरित सैनी, ऋचा सैनी, वर्षा खौड़, मानसी जैन, शिल्पा साकरे, शालिनी गुप्ता, दीक्षा मसीह, आयुषी मैथिल, गायत्री मैथिल, पूनम शर्मा, सरोज महाजन, दीपिका भदौरिया और नेहा सेठिया ने डांस वर्कआउट में हिस्सा लिया।
इस उपलब्धि के साथ भोपाल ने फिटनेस और टीम भावना को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।
न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़ :-
Other Links :-
ऋचा फिटनेस क्लब ने रचा इतिहास: ग्रुप डांस वर्क-आउट का विश्व रिकॉर्ड
Richa Fitness Club Creates History: Sets World Record for Longest Performance of Group Dance Workout
Comments
Post a Comment