कर्नाटक के मंगलौर की रेमोना एवेट परेरा, जो एलोयसियस डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (St. Aloysius, Deemed to be University) की छात्रा हैं, ने 21 से 28 जुलाई 2025 के दौरान लगातार 170 घंटे भरतनाट्यम नृत्य करने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में "भरतनाट्यम नृत्य का सबसे लंबा प्रदर्शन (Longest Performance of Bharatnatyam Dance)" के शीर्षक के साथ रेमोना एवेट परेरा के नाम दर्ज किया गया है। रेमोना ने हर तीन घंटे में केवल 15 मिनट का ब्रेक लेते हुए भरतनाट्यम किया है। रेमोना ने भरतनाट्यम की शिक्षा गुरु डाँ. श्रीविद्या मुरलीधर जी (Guru Dr. Shrividya Murlidhar) से प्राप्त किया है। कार्यक्रम के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डाँ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) ने रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट रेमोना एवेट परेरा को प्रदान किया।
न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़ :-
Additional Links :-
Remona created history by performing Bharatnatyam, created a world record
रेमोना ने भरतनाट्यम कर रचा इतिहास, बनाया विश्व कीर्तिमान
Longest Performance of Bharatnatyam Dance
Comments
Post a Comment