विजयचंद्र सागर जी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड: सबसे कम उम्र में लगातार 100 प्रश्नों के उत्तर क्रमबद्ध रूप से दिए
यह असाधारण उपलब्धि 10 अगस्त 2025 को इंदौर, मध्य प्रदेश में अभय प्रशाल में आयोजित ‘बाल शतावधान’ (Bal Shatavdhan) कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुई, जिसका आयोजन सरस्वती साधना रिसर्च फाउंडेशन (Saraswati Sadhna Foundation) ने किया। विजयचंद्र सागर जी ने आश्चर्यजनक एकाग्रता और शांत मन से एक-के-बाद-एक पूछे गए 100 प्रश्नों के उत्तर सटीक क्रम में देकर उपस्थित 6000 से अधिक श्रोताओं को चकित कर दिया।
कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत उत्साहपूर्ण था, जहाँ विद्वानों, संतों और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने इस दुर्लभ बौद्धिक प्रदर्शन का साक्षात्कार किया। शतावधान भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की एक प्राचीन परंपरा है, जिसमें प्रतिभागी अपनी अद्भुत स्मरण शक्ति और मानसिक एकाग्रता के माध्यम से अनेक प्रश्नों का उत्तर क्रमवार देते हैं।
इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एशिया हेड, डॉ. मनीष विश्नोई (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, Golden Book of World Records) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सफल प्रयास के बाद उन्होंने विजयचंद्र सागर जी को GBWR का प्राविजनल सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
यह उपलब्धि न केवल विजयचंद्र सागर जी की अद्वितीय प्रतिभा को उजागर करती है, बल्कि भारत की प्राचीन ज्ञान-परंपरा की अमूल्य धरोहर को भी पुनः स्थापित करती है। इंदौर और जैन समाज के लिए यह क्षण गर्व का विषय बन गया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ विजयचंद्र सागर जी ने अपने नाम को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाते हुए यह सिद्ध कर दिया कि कम उम्र में भी गहन साधना, अनुशासन और ज्ञान के प्रति निष्ठा से असंभव को संभव बनाया जा सकता है।
न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़ :-
Other Links :-
Comments
Post a Comment