Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

एक साल की भावी ने गया सात भाषाओं में गीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सामन्यतः जिस उम्र में बच्चे बोलना सीख रहे होते हैं, उस उम्र में इस बच्ची ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे सारा जगत अचम्भित रह गया। हम बात कर रहे हैं भावी अंकित कच्हारा की। भावी ने महज एक वर्ष ग्यारह माह की उम्र में न केवल बोलना बल्कि सात भाषाओं में बोलना सीख लिया है। जिससे सारा जगत अचम्भित है। भावी के इस कारनामे को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में दर्ज किया गया है। 29 फरवरी 2024 को मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली भावी अंकित कच्हारा (D/O श्रीमती रुचि एवं श्री अंकित कच्हारा जी) जिसकी उम्र मात्र एक वर्ष ग्यारह माह चार दिन है, उन्होंने नर्सरी कविताओ को सात अलग-अलग भाषाओं में गाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में "सबसे अधिक भाषाओं में एक साथ नर्सरी कविताएं सुनाई (Singing Nursery Rhymes Simultaneously in The Most Number of Languages)" के शीर्षक के साथ भावी अंकित कच्हारा के नाम दर्ज किया गया है। भावी को उनके माता पिता द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। भावी के माता-पिता ने बताया - भावी अन्य बच्चों की अपेक्षा जल्द बोलना सीख ...