29 फरवरी 2024 को मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली भावी अंकित कच्हारा (D/O श्रीमती रुचि एवं श्री अंकित कच्हारा जी) जिसकी उम्र मात्र एक वर्ष ग्यारह माह चार दिन है, उन्होंने नर्सरी कविताओ को सात अलग-अलग भाषाओं में गाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में "सबसे अधिक भाषाओं में एक साथ नर्सरी कविताएं सुनाई (Singing Nursery Rhymes Simultaneously in The Most Number of Languages)" के शीर्षक के साथ भावी अंकित कच्हारा के नाम दर्ज किया गया है। भावी को उनके माता पिता द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
भावी के माता-पिता ने बताया - भावी अन्य बच्चों की अपेक्षा जल्द बोलना सीख गई थी एवं भावी के अंदर हमे काफी प्रतिभा दिखी, तो हमने उसे अन्य भाषायें सिखाई। जिसे उसने जल्द ही आसानी से सीख लिया।
Other Links :- एक साल की भावी ने गया सात भाषाओं में गीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
One year old Bhavi sang a song in seven languages, made a world record
Comments
Post a Comment