Skip to main content

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में बना विश्व कीर्तिमान

बस्तर हज़ारों साल पुरानी आदिम सभ्यता और संस्कृति का एक सुन्दर हस्ताक्षर है। यहा के आदिवासी न केवल प्रकृति के उपासक है बल्कि अपनी वसुंधरा के संरक्षक भी है। बस्तर पण्डुम 2025 (Bastar Pandum 2025) के माध्यम से बस्तर की प्राचीन संस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के साथ ही देश दुनिया को बस्तर की अनोखी सुंदरता को दिखाने की कोशिश हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निर्देशानुसार बस्तर संभाग के अंतर्गत स्थानीय कला, संस्कृति एवं परंपराओं के मूलरूप के संरक्षण एवं कला समूहों के सतत विकास तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से संभाग, जिला और विकासखंडीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सात विधाओ में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई - जनजातीय नृत्य, जनजातीय नाट्य, जनजातीय गीत, जनजातीय वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन, जनजातीय वेशभूषा एवं आभूषण का प्रदर्शन, जनजातीय शिल्प एवं चित्रकला का प्रदर्शन, जनजातीय पेय पदार्थ एवं व्यंजन का प्रदर्शन। इसका आयोजन तीन स्तरों में किया गया - विकासखंड स्तर (10-19 मार्च), जिला स्तर (21-23 मार्च), संभाग स्तर (2-5 अप्रैल)। संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दंतेवाड़ा में किया गया। इसमे 49 प्रतिभागी समूह सम्मलित हुए, जिसमें प्रत्येक विधा के सात - सात प्रतिभागी समूह सम्मलित हुए।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कला, संस्कृति और परंपरा उत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान बस्तर पण्डुम 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें रिकार्ड संख्या में लगभग 27000 अधिवासी जनजाति के लोगो ने भाग लिया और अपने कला, संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन किया। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book Of World Records) में " सबसे बड़ा आदिवासी संस्कृतिक उत्सव (Largest Tribal Cultural Fest)" के शीर्षक के साथ 'संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ (Department of culture, Chhattisgarh) के नाम दर्ज किया गया। कार्यक्रम के समापन पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डाँ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) ने संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सचिव श्री अनबालागन पी. जी (Mr. Anbalgan P., secretary Department of culture, Chhattisgarh) को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

25 दिनों तक चला यह कार्यक्रम बस्तर पण्डुम 2025 में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी (Mr. Amit Shah, Home Minister, India), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी (Mr. Vishnu Dev Sai, CM Chhattisgarh), छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी (Mr. Vijay Sharma, Deputy CM, Chhattisgarh), माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप जी (Mr. Kedar Kashyap, Minister Chhattisgarh), माननीय मंत्री श्री रामविचार नेताम जी (Mr. Ramvichar Netam, Minister Chhattisgarh) , बस्तर के सांसद श्री महेश कश्यप जी (Mr. Mahesh Kashyap, MP, Bastar), दंतेवाड़ा के विधायक श्री चैतराम आटामी जी (Mr. Chaitram Atami, MLA Dantevada), दंतेवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमन नंदलाल मुड़मी जी (Mr. Aman Nandlal Munami, CDC Dantevada) समेत तमाम जन प्रतिनिधि शामिल हुए और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़ :-


Other Links :-

World record created in Bastar Pandum program in Bastar, Chhattisgarh, recorded in Golden Book of World Records

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में बना विश्व कीर्तिमान, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

क्राइम ब्रांच, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, श्री राजेश डंडोतिया जी के ड्रग अवेयरनेस सेशन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) श्री राजेश डंडोतिया जी (Mr. Rajesh Dandotia) ने नशामुक्ति के क्षेत्र में एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित करते हुए 19 जुलाई 2025 को एलन करियर इंस्टीट्यूट, इंदौर में आयोजित ड्रग अवेयरनेस सेशन के माध्यम से Golden Book of World Records में अपना नाम दर्ज  कराया।   इस ऐतिहासिक सेशन में 3,123 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा इतने बड़े स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और समाज को भी जागरूक किया गया। विश्व रिकॉर्ड में शामिल इस सेशन का विषय था: "ड्रग्स एंड नार्सिसिज़्म – युवाओं में बढ़ती प्रवृत्ति और उसका समाधान"I सेशन के दौरान श्री डंडोतिया जी द्वारा बच्चों को नशे के प्रकार, उसके मानसिक और शारीरिक प्रभाव, और उससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी। साथ ही इंटरेक्टिव तरीके से बच्चों से संवाद कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक रहने की शपथ दिलाई I कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Re...

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।  "फिट इंडिया ही हिट इंडिया  है " की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिल...