छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कला, संस्कृति और परंपरा उत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान बस्तर पण्डुम 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें रिकार्ड संख्या में लगभग 27000 अधिवासी जनजाति के लोगो ने भाग लिया और अपने कला, संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन किया। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book Of World Records) में " सबसे बड़ा आदिवासी संस्कृतिक उत्सव (Largest Tribal Cultural Fest)" के शीर्षक के साथ 'संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ (Department of culture, Chhattisgarh) के नाम दर्ज किया गया। कार्यक्रम के समापन पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डाँ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) ने संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सचिव श्री अनबालागन पी. जी (Mr. Anbalgan P., secretary Department of culture, Chhattisgarh) को सर्टिफिकेट प्रदान किया।
25 दिनों तक चला यह कार्यक्रम बस्तर पण्डुम 2025 में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी (Mr. Amit Shah, Home Minister, India), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी (Mr. Vishnu Dev Sai, CM Chhattisgarh), छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी (Mr. Vijay Sharma, Deputy CM, Chhattisgarh), माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप जी (Mr. Kedar Kashyap, Minister Chhattisgarh), माननीय मंत्री श्री रामविचार नेताम जी (Mr. Ramvichar Netam, Minister Chhattisgarh) , बस्तर के सांसद श्री महेश कश्यप जी (Mr. Mahesh Kashyap, MP, Bastar), दंतेवाड़ा के विधायक श्री चैतराम आटामी जी (Mr. Chaitram Atami, MLA Dantevada), दंतेवाड़ा के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमन नंदलाल मुड़मी जी (Mr. Aman Nandlal Munami, CDC Dantevada) समेत तमाम जन प्रतिनिधि शामिल हुए और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़ :-
Other Links :-
Comments
Post a Comment