सुन्दर दिखने की चाहत महिला हो या पुरुष दोनों में ही होती है। प्राचीन काल से आज तक प्रत्येक महिला व पुरुष स्वयं को सुन्दर दिखने के लिए कई प्रकार के उपायों एवं सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करते आये हैं। आज के युग में भी हर कोई सुन्दर दिखना चाहता हैं हलांकि पुराने समय के मुकाबले आज के समय में सुन्दरता के मापदंडों में भी काफी बदलाव आया हैं। ऐसा माना जाता है कि सुन्दर व आकर्षक दिखने वाले व्यक्ति सामान्य दिखने वालो की अपेक्षा अधिक कामयाब होते हैऔर साथ ही आकर्षक व्यक्ति की समाज में पूछ-परख भी अधिक होती हैं। सुन्दर दिखने की होड़ ने ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर जैसे व्यवसायों को जन्म दिया है। ब्यूटी पार्लर, आजकल के तेजी से बदलते जीवनशैली में सुंदरता और आत्म-देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह रोजगार उन्मुख व्यवसाय के रूप में दिनों-दिन काफी प्रचलित हो गया है। ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्स भी आज उपलब्ध है जहाँ आपको सिखाया जाता है कि आप दूसरों को सुंदर कैसे बना सकते हैं।
महाराष्ट्र, अकोला की श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी (Mrs. Jyoti Vilas Vinchankar) ने महज 12 वर्ष की आयु से ही ब्यूटी पार्लर का कार्य प्रारंभ कर दिया था। मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाली ज्योति जी ने अपनी मेहनत और लगन से ब्यूटी पार्लर के काम के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखते हुए ग्रेजुएशन किया। प्रतिष्ठित ब्यूटिशियन के रूप में समाज एवं क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुकी ज्योति जी ने 16 फरवरी 2019 मात्र एक घंटे में 101 महिलाओं की आइब्रो थ्रेडिंग (Eye Brow Threading) करके असाधारण कारनामा कर दिखाया। एक घंटे में सर्वाधिक आइब्रो थ्रेडिंग करने के लिए श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Record) में "Most Eyebrows Threading in One Hour" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। ज्योति जी ने श्रीलंका की सुश्री तुषारी देहिपिटिया जी (Ms. Thushari Dehipitiya) का एक घंटे में 33 आइब्रो थ्रेडिंग करने रिकॉर्ड तीन गुना से अधिक संख्या से तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। ज्योति जी की इस उपलब्धि पर उन्हें काफ़ी प्रशंसा प्राप्त हुई। समाज व क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा उनके इस असाधारण को कार्य को करने एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाईयाँ प्रेषित की गयी।
श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी लगभग 30 वर्षों ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में कार्य कर रही है और साथ ही अकोला में रोशनी हर्बल ब्यूटी पार्लर (Roshni Herbal Beauty Parlour) के नाम से उनका निजी पार्लर हैं। ज्योति जी ने अपने इस हुनर को स्वयं तक सिमित न रखते हुए, समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाने का भी कार्य किया हैं।प्रसिद्ध संस्था, पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) के तत्वावधान में प्रख्यात फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जी के साथ भी आपने काम किया है। प्रतिष्ठित ब्यूटिशियन के रूप में श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी आज महिलाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में देखी जाती हैं।
Comments
Post a Comment