Skip to main content

एक घंटे में सर्वाधिक आइब्रो थ्रेडिंग करके अकोला की ज्योति विलास विनचंकर जी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सुन्दर दिखने की चाहत महिला हो या पुरुष दोनों में ही होती है। प्राचीन काल से आज तक प्रत्येक महिला व पुरुष स्वयं को सुन्दर दिखने के लिए कई प्रकार के उपायों एवं सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करते आये हैं। आज के युग में भी हर कोई सुन्दर दिखना चाहता हैं हलांकि पुराने समय के मुकाबले आज के समय में सुन्दरता के मापदंडों में भी काफी बदलाव आया हैं। ऐसा माना जाता है कि सुन्दर व आकर्षक दिखने वाले व्यक्ति सामान्य दिखने वालो की अपेक्षा अधिक कामयाब होते हैऔर साथ ही आकर्षक व्यक्ति की समाज में पूछ-परख भी अधिक होती हैं। सुन्दर दिखने की होड़ ने ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर जैसे व्यवसायों को जन्म दिया है। ब्यूटी पार्लर, आजकल के तेजी से बदलते जीवनशैली में सुंदरता और आत्म-देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।  यह रोजगार उन्मुख व्यवसाय के रूप में दिनों-दिन काफी प्रचलित हो गया है। ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्स भी आज उपलब्ध है जहाँ आपको सिखाया जाता है कि आप दूसरों को सुंदर कैसे बना सकते हैं।

महाराष्ट्र, अकोला की श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी (Mrs. Jyoti Vilas Vinchankar) ने महज 12 वर्ष की आयु से ही ब्यूटी पार्लर का कार्य प्रारंभ कर दिया था। मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाली ज्योति जी ने अपनी मेहनत और लगन से ब्यूटी पार्लर के काम के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखते हुए ग्रेजुएशन किया। प्रतिष्ठित ब्यूटिशियन के रूप में समाज एवं क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुकी ज्योति जी ने 16 फरवरी 2019 मात्र एक घंटे में 101 महिलाओं की आइब्रो थ्रेडिंग (Eye Brow Threading) करके असाधारण कारनामा कर दिखाया। एक घंटे में सर्वाधिक आइब्रो थ्रेडिंग करने के लिए श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Record) में "Most Eyebrows Threading in One Hour" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। ज्योति जी ने श्रीलंका की सुश्री तुषारी देहिपिटिया जी (Ms. Thushari Dehipitiya) का एक घंटे में 33 आइब्रो थ्रेडिंग करने रिकॉर्ड तीन गुना से अधिक संख्या से तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। ज्योति जी की इस उपलब्धि पर उन्हें काफ़ी प्रशंसा प्राप्त हुई। समाज व क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा उनके इस असाधारण को कार्य को करने एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाईयाँ प्रेषित की गयी।

श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी लगभग 30 वर्षों ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में कार्य कर रही है और साथ ही अकोला में रोशनी हर्बल ब्यूटी पार्लर (Roshni Herbal Beauty Parlour) के नाम से उनका निजी पार्लर हैं। ज्योति जी ने अपने इस हुनर को स्वयं तक सिमित न रखते हुए, समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाने का भी कार्य किया हैं।प्रसिद्ध संस्था, पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) के तत्वावधान में प्रख्यात फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जी के साथ भी आपने काम किया है। प्रतिष्ठित ब्यूटिशियन के रूप में श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी आज महिलाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में देखी जाती हैं। 


https://newspositive.co.in/ Jyoti Vilas Vinchankar of Akola created a world record by threading the maximum number of eyebrows in one hour

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

क्राइम ब्रांच, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, श्री राजेश डंडोतिया जी के ड्रग अवेयरनेस सेशन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) श्री राजेश डंडोतिया जी (Mr. Rajesh Dandotia) ने नशामुक्ति के क्षेत्र में एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित करते हुए 19 जुलाई 2025 को एलन करियर इंस्टीट्यूट, इंदौर में आयोजित ड्रग अवेयरनेस सेशन के माध्यम से Golden Book of World Records में अपना नाम दर्ज  कराया।   इस ऐतिहासिक सेशन में 3,123 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा इतने बड़े स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और समाज को भी जागरूक किया गया। विश्व रिकॉर्ड में शामिल इस सेशन का विषय था: "ड्रग्स एंड नार्सिसिज़्म – युवाओं में बढ़ती प्रवृत्ति और उसका समाधान"I सेशन के दौरान श्री डंडोतिया जी द्वारा बच्चों को नशे के प्रकार, उसके मानसिक और शारीरिक प्रभाव, और उससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी। साथ ही इंटरेक्टिव तरीके से बच्चों से संवाद कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक रहने की शपथ दिलाई I कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Re...

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।  "फिट इंडिया ही हिट इंडिया  है " की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिल...