सुन्दर दिखने की चाहत महिला हो या पुरुष दोनों में ही होती है। प्राचीन काल से आज तक प्रत्येक महिला व पुरुष स्वयं को सुन्दर दिखने के लिए कई प्रकार के उपायों एवं सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करते आये हैं। आज के युग में भी हर कोई सुन्दर दिखना चाहता हैं हलांकि पुराने समय के मुकाबले आज के समय में सुन्दरता के मापदंडों में भी काफी बदलाव आया हैं। ऐसा माना जाता है कि सुन्दर व आकर्षक दिखने वाले व्यक्ति सामान्य दिखने वालो की अपेक्षा अधिक कामयाब होते हैऔर साथ ही आकर्षक व्यक्ति की समाज में पूछ-परख भी अधिक होती हैं। सुन्दर दिखने की होड़ ने ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर जैसे व्यवसायों को जन्म दिया है। ब्यूटी पार्लर, आजकल के तेजी से बदलते जीवनशैली में सुंदरता और आत्म-देखभाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह रोजगार उन्मुख व्यवसाय के रूप में दिनों-दिन काफी प्रचलित हो गया है। ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्स भी आज उपलब्ध है जहाँ आपको सिखाया जाता है कि आप दूसरों को सुंदर कैसे बना सकते हैं। महाराष्ट्र, अकोला की श्रीमती ज्योति विलास विनचंकर जी (Mrs. Jyoti Vilas Vinchankar ) ने महज ...