संस्कृतिक मंत्रालय और (94.3) MY FM की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव को समर्पित "Har Ghar Healthy" मिशन गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
स्वास्थ्य की देखभाल और उसके प्रति जागरूकता हमारे जीवन की महत्वपूर्ण दिशा है। यह हमें नियमित व्यायाम, सही आहार और ध्यान में रखने की आदत डालता है, जिससे रोगों से बचाव होता है। स्वास्थ्य की देखभाल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और जीवन जीने की गुणवत्ता बढ़ती है। जागरूकता से लोग समय पर चिकित्सा प्राप्त करते हैं और सही जानकारी से स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता समाज की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
संस्कृति मंत्रालय एवं 94.3 MY FM के नेतृत्व में एक अनूठी मुहीम शुरू की गयी जिसका नाम था "Har Ghar Healthy" यह पहल आजादी के अमृत महोत्सव के चलते लोगो के प्रति स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी जो अगस्त के पहले हफ्ते तक चली। MY FM की टीम द्वारा भारत के मध्य प्रदेश सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के 30 शहरों के स्कूल, कॉलेज, बाजार क्षेत्र, कोचिंग संस्थान, पार्क, किटी क्लब, एनजीओ, अस्पताल और कॉर्पोरेट कार्यालय में जाकर इस मुहिम के बारे में जानकारी दी गई। इस मुहीम की सबसे ख़ास बात यह है की इस मुहीम के चलते लोगो द्वारा अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना से उन्हें पत्र लिखे गए। और साथ में शपथ लेकर खुद को स्वस्थ एवं दूसरो को स्वास्थय के प्रति जागरूक करने का वादा किया। इस मुहिम में 94.3 MY FM की टीम द्वारा अब तक 70 से अधिक लोकेशन से हजारों की संख्या में पत्र इकट्ठे किए।
संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) एवं 94.3 MY FM के नेतृत्व में की गयी इस मुहीम के चलते अब तक 35,000 से भी ज्यादा पत्र प्राप्त हो चुके है, इनमे से कई पत्रों में तो देश के नागरिकों द्वारा अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वास्थय के प्रति भी अपनी चिंता जाहिर की गयी हैं। अपनी इस उपलब्धि को 94.3 MY FM की टीम द्वारा एक विश्व कीर्तिमान के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए टीम द्वारा गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) के कार्यालय संपर्क कर वर्ल्ड रिकार्ड हेतु आवेदन दिया। दिनांक 02 अगस्त 2023 को इंदौर के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय "The Emerald Heights International School" के परिसर में 9,430 मीटर लम्बे कपड़े पर लोगो द्वारा अपने प्रियजनों के प्रति स्वास्थ्य जागरुकता हेतु लिखे गए पत्रों की लगा कर एक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रदशित किया गया। दिल्ली से गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के नेशनल हेड श्री अलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, National Head, GBWR) द्वारा इस कार्यक्रम का निरिक्षण करने के पश्च्यात संस्कृति मंत्रालय एवं 94.3 MY FM द्वारा इस मुहीम "Har Ghar Healthy" को ''Longest Display Wall of Health Letters" के शीर्षक के साथ एक वर्ल्ड रिकार्ड के रूप में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इंदौर शहर के कलेक्टर श्री डॉ. इलैयाराजा टी. (Dr. Ilayaraja T. IAS) एवं शहर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav, Mayor) कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं इस मुहीम की प्रशंसा करते हुए कुछ पत्रों को भी पढ़ा।
Comments
Post a Comment