भरतनाट्यम, भारत का एक प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है। जिसकी उत्पत्ति तमिलनाडु में हुई थी। यह नृत्य भाव, राग और ताल के तत्वों को मिलाकर बनाया गया है। इसे भरत मुनि के नाट्यशास्त्र पर आधारित माना जाता है। भरतनाट्यम एक कठिन शास्त्रीय नृत्य है, जिसे सीखने में सालो की मेहनत लगती है। इन्हीं सालो की मेहनत का प्रदर्शन करते हुए मंगलौर की रेमोना एवेट परेरा (Ms. Remona Evette Pereira) ने सबसे अधिक समय तक भरतनाट्यम करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Golden Book of World Records ) में दर्ज किया गया है। कर्नाटक के मंगलौर की रेमोना एवेट परेरा, जो एलोयसियस डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (St. Aloysius, Deemed to be University) की छात्रा हैं, ने 21 से 28 जुलाई 2025 के दौरान लगातार 170 घंटे भरतनाट्यम नृत्य करने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में "भरतनाट्यम नृत्य का सबसे लंबा प्रदर्शन (Longest Performance of Bharatnatyam Dance)" के शीर्षक के साथ रेमोना एवेट परेरा के नाम दर्ज किया गया है। रेमोना ने हर तीन घंटे में केवल 15 मिनट का ब्रेक लेते हुए ...