सर्वाधिक समय तक पेंशन लाभ लेकर इंदौर के श्री मानमल मेहता जी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाया अपना नाम
रिटायर्मेंट के बाद का समय है जब आप अपने जीवन को नई दिशा में ले जा सकते हैं। रिटायर्मेंट शब्द का अर्थ होता है "नौकरी से अवकाश लेना"। यह विशेष रूप से उस समय के लिए प्रयुक्त होता है जब व्यक्ति अपनी नौकरी या पेशेवर जीवन से संबंध तोड़कर आरामदायक और आत्मनिर्भर जीवन की ओर बढ़ता है। रिटायर्मेंट का अर्थ सिर्फ आरामदायक और स्वतंत्रता से जीवन व्यतीत करना नहीं होता बल्कि यह समय भी सामाजिक परिवर्तन का होता है। यह समय परिवार, दोस्त, और समाज के साथ अधिक समय बिताने का एक अवसर प्रदान करता है रिटायर्मेंट के पहले, हर व्यक्ति को आर्थिक योजना बनाने की आवश्यकता होती है। एक बेहतर आर्थिक योजना रिटायर्मेंट के बाद भी आपको सुरक्षित और संतुलित रखने में मदद कर सकती है। पेंशन एक ऐसा भविष्य का निर्माण करने का माध्यम है जो रिटायर्मेंट के समय आपको आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करता है, इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को उचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है जब वह अपनी कार्यावधि को पूर्ण कर चुका होता।
1928 में जन्मे, 96 वर्षीय मध्यप्रदेश, इंदौर निवासी श्री मानमल मेहता जी (Mr. Manmal Mehta) मध्य प्रदेश शासन के हथकरघा संचालनालय में शासकीय पद पर 30 वर्षों तक सेवाए प्रदान करने के पश्च्यात 31 मार्च 1986 को सेवानिर्वृत हुए। उत्कृष्ट संयमित और अनुशासित व्यक्तित्व वाले श्री मानमल जी का कहना हैं कि "अच्छे संस्कारों से, कड़ी मेहनत से और त्याग से एक खूबसूरत घर बनता हैं" सेवानिर्वृत्ती के बाद से श्री मानमल मेहता जी पिछले 37 वर्ष 6 माह से राज्य सरकार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इतने लम्बे समय तक पेंशन प्राप्त कर वे दुनिया के पहले सर्वाधिक समय तक पेंशन लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति बन गए। उनकी इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा "Longest Tenure of Receiving Pension After Retirement" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक सर्टिफिकेट 26 नवंबर 2023 को ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट, इंदौर (Dream World Resort) में हुए एक कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड श्री मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) द्वारा कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों एवं परिवारजनों के सम्मुख श्री मानमल मेहता जी को प्रदान कर सम्मानित किया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान प्रदान करने के दौरान डॉ. मनीष जी कहा कि, "मैं कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ हूँ मगर ऐसा अनोखा और भावुक कार्यक्रम मैंने पहली बार देखा हैं और इससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूँ"। डॉ. मनीष जी ने बधाई देते हुए संपूर्ण परिवार और श्री मेहता जी की चारों पीढ़ीयों की मौजूदगी में इन भावुक क्षणों की सराहना की।
श्री मानमल मेहता जी की इस विशेष उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके पुत्र श्री महावीर मेहता जी ने बताया कि उत्कृष्ट संयमित और अनुशासित व्यक्तित्व वाले श्री मानमल जी आज भी सूर्यास्त पश्चात भोजन व पानी का सेवन नहीं करते है।श्री मानमल जी के पुत्र श्री दिलीप मेहता जी जो कि प्रसिद्ध गीतकार एवं बॉलीवुड सिंगर हैं आपने बतलाया कि पिताजी की दूरदर्शिता का उदहारण उनकी प्रगतिशील सोच में देखने को मिलता है, विवाह के उपरांत 1950 में उन्होंने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मानकुंवर बाई मेहता को मेट्रिक और बुनियादी शिक्षा की पढाई करने को प्रेरित किया जिससे उन्होंने 28 वर्षों तक एक लोकप्रिय शिक्षिका के तौर पर कार्य किया। श्री मानमल मेहता जी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होने के इस अवसर को उनके सम्पूर्ण परिवार के सदस्यों और कार्यक्रम में मौजूद चारों पीढ़ी के लोगों ने एक त्यौहार के रूप में मनाया एवं अंत में इस उपलब्धि पर पधारे सभी मेहमानों का मेहता परिवार ने आभार व्यक्त किया l
फोटो एवं मीडिया कवरेज़:
https://newspositive.co.in/ Mr. Manmal Mehta of Indore set a world record by receiving pension benefits for the longest period and got his name registered in the Golden Book of World Records.
Comments
Post a Comment