हजारों साल पहले योग की उत्पत्ति भारत में हुई थी। योग का इतिहास बहुत प्राचीन है, और इसे भारतीय साहित्य और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। योग का उल्लेख वेदों में भी मिलता है, जो लगभग 5000 वर्ष पहले लिखे गए थे। वेदों में, योग को एक मार्ग के रूप में वर्णित किया गया है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक समृद्धि की प्राप्ति के लिए है। महर्षि पतंजलि द्वारा निर्मित "योग सूत्र" जो लगभग 2000 वर्ष पूर्व लिखे गए थे, योग का सिद्धान्तिक वर्णन हैं। महर्षि पतंजलि द्वारा योग को आठ अंगों में विभाजित किया गया: यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि। इन आठ अंगों का समावेश करके एक योग साधक जीवन को संतुलित बनाए रखता है। योग करने के कई फायदे हैं। योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। देश दुनिया में योग के प्रचार-प्रसार में युवा योग साधकों एवं गुरुओं का विशेष योगदान हैं। योग से होने वाले लाभ को देखते हुए आज तेजी से विश्व-स्तर पर लोगो का झुकाव इसकी और हो रहा हैं। आज योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक चर्चित शब्द है।
उत्तरप्रदेश, मेरठ के एक छोटे से गाँव पांचाली के रहने वाले युवा श्री अनुज कुमार योगी जी (Mr. Anuj Kumar Yogi) ने अत्यंत विषम परिस्तिथियों का सामना करते हुए योग की ऐसी साधना की है कि जिस उपलब्धि को अर्जित करने में लंबी अवधि लगती है, आपने अत्यंत कम समय में ही सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है। योग की शिक्षा प्राप्त करने के पश्च्यात अपने दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से अनुज कुमार जी कठिन योग प्रक्रियाओं को कुछ इस तरह से प्रदर्शित करते जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते और योग करने के लिए प्रेरित हो जाते। दिनांक 11 अगस्त 2019 में एक योग कार्यक्रम के दौरान योगी अनुज कुमार जी एवं उनके शिष्यों द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किये गए। कार्यक्रम के दौरान योगी अनुज कुमार जी द्वारा सबसे अधिक समयावधि तक पद्म बकासन योग कर कीर्तिमान स्थापित किया जिसे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में "Longest Performance of Padm bakasan Yoga" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। इस विशेष दिवस पर योग गुरु श्री अनुज योगी जी के अलावा उनके शिष्यों :श्री दीपक जी, अतुल जी, दक्ष चपराना जी, गौरी तोमर जी, मोहम्मद अनस जी, देव जी, गुड्डू जी, प्रतीक जी, हर्षित जी, कृश जी, रोहित जी, अंजली कुमार जी, महिपाल जी, निशा शर्मा जी, वरुण शर्मा जी, अर्जुन राणा जी, निखिल आर्यन जी आदि के द्वारा योग के विभिन्न आसनों पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया गया। वर्ल्ड रिकार्ड के सर्टिफिकेट, कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्तिथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के नेशनल हेड श्री आलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, National Head, GBWR) ने अन्य गणमान्य अतिथियों के समक्ष योग गुरु श्री अनुज योगी जी एवं उनके शिष्यों को प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री अनुज योगी जी ने लोगों द्वारा अनुरोध करने पर गाँव और आसपास के क्षेत्रों में भी योग सिखाना आरम्भ कर दिया था। आज भी श्री अनुज कुमार योगी जी अनेक लोगों विशेषकर गरीब बच्चों को निःशुल्क योग सिखाते हैं। इनकी इसी विशेष ख्याति के चलते इन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। योग प्रशिक्षण शिविर के लिए आपको दूर दूर तक से आमंत्रित किया जाता हैं। देश के कई बड़े नेता एवं अधिकारी भी आपसे योग प्रशिक्षण ग्रहण करते हैं। आज गाँव के सभी लोग आपको बहुत सम्मान की दृष्टी से देखते है। योग के क्षेत्र में आपके द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए आज आपको मेरठ की शान के रूप में देखा जाता है।
फोटो एवं मीडिया:
Comments
Post a Comment