गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ पिथौरागढ़ नगर पालिका परिषद का स्वच्छता जागरूकता का सामूहिक हस्ताक्षर अभियान
स्वच्छता का होना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हैं। स्वच्छता का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है। हम अपने और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखकर कई संक्रामक बीमारियों से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। स्वच्छता के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं। हम सड़कों, नदियों, और औद्योगिक क्षेत्रों को साफ रखकर प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सकते हैं। सार्थक स्वच्छता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और इसमें योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है। स्वच्छता के महत्व को समझकर हम स्वस्थ्य, सुखमय, और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं, और समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
स्वच्छता की इसी मुहीम को एक नई दिशा प्रदान करते हुए पिथौरागढ़, उत्तराखंड के देवी सिंह मैदान में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को "स्वच्छता ही सेवा है" के सन्देश के साथ पिथौरागढ़ के नागरिकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु सामूहिक शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद, पिथौरगढ़ (Municipal Council, Pithoragarh) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर के शासकीय एवं निजी स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी एवं नगर के बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम के हिस्सा लेने हेतु उपस्तिथ हुए। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम शहर की डीएम श्रीमती रीना जोशी जी (Mrs. Reena Joshi, IAS ) द्वारा मैदान में उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं लोगों द्वारा 70 मीटर लम्बे बैनर पर स्वच्छता का संकल्प लेकर हस्ताक्षर किये गए। सर्वाधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षर किये जाने के एतिहासिक कार्य को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) में "Most Signature on a Banner in one Hour" के शीर्षक के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक सर्टिफिकेट कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि श्री यतीश चन्द्र शुक्ला जी (Mr. Yatish Chandra Shukla, GBWR) द्वारा पिथौरागढ़ नगर पालिकाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह रावत जी (Mr. Rajendra Singh Rawat) को प्रदान किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए श्री यतीश चन्द्र शुक्ला जी द्वारा बताया कि इससे पूर्व यह यह विश्व कीर्तिमान चाइना के पास था जिसमे हस्ताक्षर करने वाले लोगों की संख्या लगभग 2141 थी परन्तु अब भारत के पिथौरागढ़ के लोगों द्वारा तीन गुना से भी अधिक संख्या कुल 7,594 हस्ताक्षर कर यह विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा के साथ ही कार्यक्रम स्थल हजारों लोगों की कर्तल ध्वनी से गूँज उठा।
विश्व कीर्तिमान स्थापित होने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह रावत जी ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि "यह रिकॉर्ड देश को गौरवान्वित करने वाला है"। कार्यक्रम का संचालन श्री ललित शौर्य जी एवं सभासद श्री दिनेश कापड़ी जी द्वारा किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर कार्यक्रम में उपस्तिथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गिरीश जोशी जी, पूर्व विधायक चंद्रा पंत जी, एसपी श्री लोकेश्वर सिंह जी, एडीएम डॉ. एस.के. बरनवाल जी, सभासद श्री ललित मोहन पुनेड़ा जी, एसडीएम श्री अनिल कुमार शुक्ला जी, श्री विजेंद्र सिंह महर जी, श्री किशन खड़ायत जी, श्री नीरज कुमार जी, श्रीमती राधिका सूंठा जी, श्री दिनेश सिंह सौन जी, श्री महेंश चंद्र पांडेय जी, मैनेजर श्री महेंद्र बिष्ट जी, श्री अंकित ज्याला जी, श्री विजय प्रकाश जोशी जी, श्री आशीष शर्मा जी, श्री किशोर केल्विन धामी जी आदि ने बधाई दी।
नगर पालिका परिषद, पिथौरगढ़ द्वारा आयोजित विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महर्षि विद्या मंदिर जाजरदेवल, राकजूहा मंडप, डॉन बॉस्को रई, जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी, स्टेफर्ड, चिल्ड्रन नॉलेज एकेडमी, केशवपुरम विद्या मंदिर, चिल्ड्रन डेवलपमेंट एकेडमी, पीएनएफ नॉर्थ राइड सिटी, जीजेएचएस बजेटी, जीजीआईसी ऐंचोली, स्प्रिंग डेल, न्यू बियर शिबा पुलिस लाइन, जनरल बीसी जोशी, गंगोत्री गर्ब्याल गर्ल्स इंटर कॉलेज, एशियन एकेडमी, दयानंद सोरवैली, विवेकानंद, मल्लिकार्जुन, देव सिंह इंटर कॉलेज, डीएसबी वड्डा, दया सागर, ग्रीन वैली, निखलेश्वर, नन्ही परी सीमांत प्रौद्योगिकी संस्थान, बियरशिया लिंक रोड, राजकीय नर्सिंग कॉलेज पिथौरागढ़, एसवीएम, आनंद मार्ग ऐंचोली, अक्षय भारती सिनेमालाइन, ओकलैंड, ज्ञानदीप, जीआईसी, एलडब्ल्यूएस भाटकोट, मिशन इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद लिंठ्यूड़ा, राउमा विण विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की विशेष सहभागिता रहीं।
न्यूज़ एवं मीडिया गैलेरी -
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/ पिथौरागढ़ नगरपालिका का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ड में नाम दर्ज
Comments
Post a Comment