गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ पिथौरागढ़ नगर पालिका परिषद का स्वच्छता जागरूकता का सामूहिक हस्ताक्षर अभियान
स्वच्छता का होना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण हैं। स्वच्छता का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है। हम अपने और अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखकर कई संक्रामक बीमारियों से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। स्वच्छता के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं। हम सड़कों, नदियों, और औद्योगिक क्षेत्रों को साफ रखकर प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सकते हैं। सार्थक स्वच्छता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और इसमें योगदान देना हम सभी का कर्तव्य है। स्वच्छता के महत्व को समझकर हम स्वस्थ्य , सुखमय, और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं, और समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। स्वच्छता की इसी मुहीम को एक नई दिशा प्रदान करते हुए पिथौरागढ़, उत्तराखंड के देवी सिंह मैदान में दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को "स्वच्छता ही सेवा है" के सन्देश के साथ पिथौरागढ़ के नागरिकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु सामूहिक शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद, पिथौरगढ़ (Municip...