Skip to main content

धर्मनगरी कवर्धा में श्री गणेश तिवारी जी ने फहरायी धर्मध्वजा, बनाया विश्व रिकॉर्ड

 छत्तीसगढ़ के शहर कवर्धा (Kawardha, Chhattisgarh) जिसे धर्मनगरी के रूप में भी जाना जाता है वहां पर एक बड़ा धार्मिक आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्री रूद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ, श्री राम कथा एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 7 मई से 15 मई 2023 तक चलने वाला है। इस दिव्य आयोजन की शुरुआत बहुत ही भव्य तरीके से कलश यात्रा के साथ की गई। कलश यात्रा (Kalash yatra) में 11,000 से अधिक माताओं एवं बहनों नें भाग लिया। कलश यात्रा का दृश्य देखकर सभी शहरवासी आनंद से भर गये, पूरा शहर इतनी बड़ी संख्या में कलश यात्रियों से व्याप्त हो गया। 


कार्यक्रम के दौरान परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नय् ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी (Shankaracharya shri Avimukteshwaranand Saraswati ji) का धर्म सभा में उद्बोधन हुआ। सनातन धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरु श्री शंकराचार्य जी ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) के एशिया हेड डॉ. मनीष बिश्नोई ने (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) एक विश्व रिकॉर्ड की घोषणा कर सभी को हर्षित कर दिया। डॉ. बिश्नोई ने बताया कि इस प्रोग्राम में इतनी अधिक संख्या में लोगों का आगमन हुआ है उसके पीछे श्री गणेश तिवारी एवं श्रीमती नेहा तिवारी (Mr. Ganesh Tiwari and Ms. Neha Tiwari) के द्वारा बहुत लंबे समय से मेहनत की जा रही थी और इसी का परिणाम रहा कि इतनी बड़ी संख्या में माताओं एवं बहनों ने कलश यात्रा में भाग लिया एवं आज भी हम यहां पर देख रहे हैं हजारों की संख्या में लोग पंडाल में बैठे हुए हैं। यह एक ऐसा धार्मिक आयोजन है जहां पर श्री शंकराचार्य जी भी उपस्थित हैं साथ ही साथ श्री राम कथा बोलने के लिए देश के प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज (Swami Ramswaroopacharya ji, Shri Ram Katha) जो कि चित्रकूट धाम से पधारे हैं आपका आगमन हुआ है। साथ ही स्वामी श्री राजीव लोचन दास जी महाराज (Sahi Rajiv Lochan das ji maharaj ji, Shrimad Bhagwat katha) के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है साथ ही साथ योग गुरु परम पूज्य श्री रामदेव जी महाराज (Yog Guru Swami Ramdevji maharaj) के द्वारा योग शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है एवं श्री रूद्र महायज्ञ (Shri Rudra Mahayajna) का भी आयोजन किया जा हो है यह अपने आप में एक बहुत ही अद्भुत प्रोग्राम है जहां पर एक साथ इतना कुछ हो रहा है। जैसा हम देख रहे हैं यहां पर इतनी बड़ी संख्या में श्रोतागण धर्म का लाभ लेने के लिए उपस्थित हुए हैं।


इसका कारण यही है कि इस कार्यक्रम के लिए श्री गणेश तिवारी जी ने बड़ी संख्या में आमंत्रण पत्र के रूप में कैलेंडर छपवा कर डिस्ट्रीब्यूशन किया है, और जो उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन किया है वह अपने आप में रिकॉर्ड हैं। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लार्जेस्ट डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ कैलेंडर (Largest distribution of calendar) इस विश्व रिकॉर्ड को आज कवर्धा, छत्तीसगढ़ के श्री गणेश तिवारी जी एवं श्रीमती श्रीमती नेहा तिवारी जी ने स्थापित किया है। एक लाख तेरह हज़ार (1,13,000) कैलेंडर को छपवा कर उनका आसपास के क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन किया है इसके लिए आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम अंकित करवाया है, यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके पश्चात डॉ मनीष बिश्नोई ने श्री गणेश तिवारी एवं श्रीमती नेहा तिवारी जी को इस विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट, मेडल एवं बैच प्रदान किया। इस उपलब्धि पर समस्त उपस्थित धर्म प्रेमियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।


कार्यक्रम के अंत में श्री शंकराचार्य जी ने मैं भागवत पुराण के सार को बताते हुए सभी को संबोधित किया एवं श्री तिवारी जी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने की उपलब्धि हासिल करने पर शुभाशीर्वाद प्रदान किया। श्री गणेश तिवारी जी ने इस विश्व रिकॉर्ड के बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे कवर्धा की जनता को समर्पित किया।




अन्य फोटो एवं वीडियो -







मीडिया कवरेज -







Comments

Popular posts from this blog

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।  "फिट इंडिया ही हिट इंडिया  है " की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिल...

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ योगाचार्य आशीष शर्मा का नाम

वर्तमान समय में हम सभी योग एवं उससे होने वाले लाभो से भली भांति परिचित हैं। आज के समय में अनेक क्षेत्रों में योग का बहुत महत्व है। योग सही तरह से जीवन जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक, आदि सभी पहलुओं पर काम करता है। योग शब्द की जड़ है संस्कृत शब्द "युज" जिसका मतलब है जुड़ना। आध्यात्मिक स्तर पर इस जुड़ने का अर्थ है सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का एक होना। व्यावहारिक स्तर पर, योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है। योग साधना का शारीरिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका है। योग से अंगो की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है तथा शरीर स्वस्थ व निरोगी बनता है। योग के द्वारा शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्राप्त किया जा सकता है। योगाभ्यास द्वारा मन की चंचलता को कम कर मानसिक एकाग्रता प्राप्त की जा सकती है। मेरठ, उत्तरप्रदेश के रहने वाले श्री आशीष शर्मा जी (Mr. Ashish Sharma) का जन्म 28 जून 1992 को श्री कुलवंत किशोर शर्मा जी एवं श्र...

महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज द्वारा 51 टन साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी वितरण कर बनाया विश्व कीर्तिमान

शिप्रा नदी के तट पर स्थित उज्जैन नगरी को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar temple, Ujjain) भारत में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। ज्योतिर्लिंगों में उज्जैन का महाकाल मंदिर एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जो दक्षिणमुखी है। दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज है, जिन्हें काल का स्वामी भी कहा जाता है इसलिए इस ज्योतिर्लिंग को महाकाल भी कहते हैं। भगवान शिव के इस स्वरूप का वर्णन शिवपुराण में भी विस्तार से मिलता है। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में विराजित बाबा महाकाल के दर्शन लाभ एवं आशीर्वाद हेतु पूरे वर्ष ही यहाँ देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता हैं। श्रावण माह एवं महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर पर दुनिया भर से आयें भक्तों की श्रद्धा एवं भक्ति से महाकालेश्वर मंदिर एवं पूरा उज्जैन शहर शिवमय हो जाता हैं। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सिंधी समाज (Sindhi community) द्वारा साबूदाना खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री महेश परयानी जी (Mr. Mahesh Paryani) के मार्गदर्शन एवं ...