मशहूर पार्श्वगायक एस.पी. बालासुब्रह्मण्यम (S. P. Balasubrahmanyam) को संगीतमय श्रद्धांजलि देते हुए मंगलुरु के सुप्रसिद्ध गायक यशवंत एम.जी. (Yashavanth M. G., Bangaluru) ने 24 घंटे SPB के गीत गाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ( Golden Book of World Records ) में दर्ज कराया। यह ऐतिहासिक आयोजन 3 जून को दोपहर 3 बजे शुरू होकर 4 जून 2025 को दोपहर 3 बजे समाप्त हुआ और इसे एस.पी. बालासुब्रह्मण्यम के जन्मदिवस पर SPB को समर्पित किया। संगीतमयी श्रद्धांजलि इस प्रस्तुति का शीर्षक "Balagana Yoshogana" रखा गया। कार्यक्रम के दौरान GBWR के आधिकारिक नियम के अनुसार हर घंटे पांच मिनट का विराम दिया गया, ताकि यशवंत जलपान, हल्का भोजन और स्वर विश्राम कर सकें। लेकिन उनके अनुसार- “संगीत ने मुझे भोजन से कहीं अधिक ऊर्जा दी।” SPB के 16 भाषाओं में गाये 40,000 से अधिक गीतों से कन्नड में गाए हुए गानों ने इस आयोजन को एक अनूठी यात्रा बना दिया। यशवंत ने कहा- “मैं एस.पी. बालासुब्रह्मण्यम की आवाज़ सुनकर बड़ा हुआ हूँ। उनके गीत लगातार गाने से ऐसा लगा जैसे मैंने अपनी पूरी संगीत यात्रा फिर से जी ली।” संगत ...
कर्नाटक के उडुपी ज़िले (Udupi, Karnataka) की भरतनाट्यम कलाकार विदुषी दीक्षा वी. (Vidushi Deeksha V.) ने 216 घंटे (नौ दिनों तक) भरतनाट्यम नृत्य कर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) में दर्ज करने का दावा पेश किया है। यह अद्भुत प्रदर्शन 21 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक उडुपी के जी. शंकर गवर्नमेंट विमेंस फ़र्स्ट ग्रेड कॉलेज, अज्जरकडु में आयोजित हुआ। यह उपलब्धि रत्न संजीव कलामंडल, मणिपाल (Ratna Sanjeev Kalamandal, Manipal) के तत्वावधान में संपन्न हुई और इसे भरतनाट्यम (Bharatnatyam dance) के क्षेत्र में अब तक का सबसे असाधारण और साहसिक प्रयास माना जा रहा है। वर्ल्ड रिकार्ड सत्यापन और प्रमाणपत्र गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड, डॉ. मनीष विश्नोई (Dr. Manish Vishnoei, Asia head, the Golden Book of World Records) ने समापन अवसर पर दीक्षा को "longest performance of Bharatnatyam dance" का प्रोविजनल सर्टिफिकेट (provisional certificate) प्रदान किया। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनाने का प्रयास सराहनीय है, सभी तकनीकी पहलुओं (जैसे निर्धारित विराम आद...