कांकेर पुलिस का यातायत नियम जागरूकता अभियान "से सॉरी टू फैमिली" गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
हम प्रतिदिन टेलीविजन या समाचार पत्रों में सड़क दुर्घटना या उससे सम्बंधित खबरों के देखते या पड़ते हैं। यह दुर्घटनायें गैर-जिम्मेदाराना तरीके से वाहन चलाने या यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन न करने की वजह से होती हैं। थोड़ा सा समय बचाने के लिए लोग अपने बहुमूल्य जीवन की भी परवाह नहीं करते साथ ही, वे दूसरों की जान भी खतरे में डालने के लिए तैयार रहते हैं। यातायात के नियम सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने एवं जान-माल की सुरक्षा हेतु ही निर्माण किये गए है, जिनका पालन करना सड़क पर चल रहे प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उदाहरण के लिए गति सीमा, वाहनों की गति को नियंत्रित करके दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए निर्धारित की गई है। इसी तरह, सीट बेल्ट या हेलमेट पहनने के नियमों का उद्देश्य दुर्घटना की स्थिति में चोट को कम करना है। देश-भर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। यह जागरूकता अभियान जनता को यातायात नियमों के पालन एवं उनके महत्व के बारे में शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रशासन द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागृत करने हेतु एक अनूठा अभियान चलाया गया। कांकेर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल जी (Mr. Divyang Patel, SP Kanker) के मार्गदर्शन में 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए "से सॉरी टू फैमिली" (Say Sorry to Family) नाम से एक अभियान चलाया गया। 15 जनवरी 2024 से शुरू इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों उल्लघन करने वाले लोगों के हाथ में अभियान के थीम की तख्ती पकड़ाकर, उनकी फ़ोटो खींचकर, वह फ़ोटो उन्ही के मोबाइल से उनके 5 परिजनों को भेजा गया। तख्ती पर लिखा था "हमने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ किया हैं। इसलिए हम अपने परिवार से माफ़ी मंगाते हैं"। कांकेर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गए इस अभियान को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Largest Campaign of Admonishing for Traffic Rules" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल जी, रिज़र्व निरीक्षक श्री गोविन्द वर्मा जी, मोहसीन खान जी एवं उनकी टीम को मुख्य अतिथि सांसद श्री मोहन मंडावी जी (Mr. Mohan Mandavi, MP Kanker ) की उपस्थिति में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के नेशनल हेड श्री आलोक कुमार जी (Mr. Alok Kumar, National Head, GBWR) द्वारा प्रदान किया गया।
यातायात नियम जागरूकता अभियान "से सॉरी टू फैमिली" का मुख्य उद्देश्य यह था कि "लोग चालानी कार्यवाही से बचने के लिए ट्राफिक नियमों का पालन करने की बजाय स्वयं के साथ-साथ सड़क पर चल रहे प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए उनका पालन करें"। इस अभियान के दौरान ट्राफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों द्वारा भेजे गए फ़ोटोज़ के माध्यम से एक लाख से भी अधिक लोगों तक यह सन्देश पहुंचा। इस अभियान के दौरान जिले के प्रमुख सड़कों एवं चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम तैनात रही और ट्राफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर यह अनूठी कायर्वाही करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चला रहे लोगो का फूल देकर सम्मान भी किया।
न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़:
Comments
Post a Comment