महिंद्रा ट्रैक्टर्स, पंजाब ने एक दिन में सर्वाधिक प्रोडक्ट रिकमेन्डेशन प्राप्त कर रचा विश्व कीर्तिमान
भारत एक कृषि प्रधान देश हैं, क्योंकि भारत की अधिकतम आबादी की आजीविका का आधार कृषि एवं उससे सम्बंधित कार्य हैं। कृषि भारत के विकास के मूल आधार के रूप में कार्य करती है और देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। किसानों द्वारा उपयोग किये जाने वाले कृषि उपकरणों में ट्रेक्टर का एक महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। ट्रेक्टर किसानों के लिए कई प्रकार के कामों को तेजी और आसानी से करने में मदद करता है, जैसे कि खेतों की तैयारी, बोना, खेत की खुदाई, और फसलों की कटाई आदि। ट्रेक्टर के उपयोग से किसानों को श्रम और समय की बचत होती है। किसानों की इसी मूलभूत आवश्कता की पूर्ति हेतु आज बाज़ार में कई बड़ी-बड़ी कंपनिया ट्रेक्टर निर्माण का कार्य करती हैं, परन्तु भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जो देश की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी हैं उसके कृषि उपकरण किसानों के बीच अपनी गुणवत्ता और अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। 50 से अधिक देशों में महिंद्रा ट्रैक्टर्स की उपस्थिति है। मौजूदा वक़्त में, महिंद्रा एंड महिंद्रा के घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों के लिए कई रेंज में ट्रैक्टर्स हैं। ट्रैक्टरों के उत्पादन में यह दुनिया में टॉप थ्री कंपनीयों में से एक है। दशकों से बेहतर गुणवत्ता और उच्च क्वालिटी के साथ बेहतर आधुनिक ट्रेक्टर निर्माण करने लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स आज किसानों की पहली पसंद बन चुके हैं।
किसानों के साथ अपने विश्वास के इसी मजबूत सम्बन्ध को बढ़ाते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म डिवीज़न (महिंद्रा ट्रैक्टर्स) पंजाब यूनिट ने अपने ब्रांड "महिंद्रा युवो टेक प्लस" (Mahindra Yuvo Tech Plus) के लिए अपने ग्राहकों के समक्ष जाकर उनके द्वारा एक दिन में 1000 से भी अधिक फीडबैक एवं रिकमेन्डेशन प्राप्त किये, जो कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स का अपने ग्राहकों के प्रति विश्वास और लगाव को दर्शाता हैं। एक दिन में किसी उत्पाद के लिए इतने अधिक रिकमेन्डेशन प्राप्त करना किसी कंपनी के लिए बहुत ही अद्भुत एवं गौरवान्वित कर देने वाला विषय हैं। एक दिन में सर्वाधिक रिकमेन्डेशन प्राप्त करने हेतु महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म डिवीज़न (महिंद्रा ट्रैक्टर्स) पंजाब यूनिट का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Largest Campaign of Collecting Product Recommendations in a Day" के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में स्वर्णाक्षरों से दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का आधिकारिक प्रोविजनल सर्टिफिकेट जालंधर, पंजाब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि श्री यतीश चन्द्र शुक्ल जी (Mr. Yatish Chandra Shukla, Records Management Judge, GBWR ) द्वारा महिंद्रा ट्रैक्टर्स के डीलर्स की उपस्थिति में महिंद्रा फार्म डिवीज़न के स्टेट हेड श्री प्रसून धवन जी (Mr. Prasun Dhawan) एवं मार्केटिंग डिवीज़न के स्टेट हेड श्री कुलदीप शर्मा जी (Mr. Kuldeep Sharma) को प्रदान किया गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा पर कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। महिंद्रा ट्रैक्टर्स के डीलर्स ने इस अनूठी पहल का स्वागत किया। महिंद्रा फार्म डिवीज़न पंजाब के स्टेट हेड श्री प्रसून धवन जी द्वारा इस उपलब्धि को पंजाब यूनिट के उपस्थित डीलर्स के साथ और सहकर्मियों के साथ साझा करते हुए बधाई दी। मार्केटिंग डिवीज़न के स्टेट हेड श्री कुलदीप शर्मा जी ने बताया कि महिंद्रा युवो टेक प्लस सीरीज में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने एडवांस पावरफुल इंजन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्रदान की है। इस सीरीज के ट्रैक्टरों में एडजस्टेबल ट्रैक विड्थ, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सटीक प्रिसिशन हाइड्रोलिक्स, दमदार और शानदार ट्रांसमिशन और इंजन, दमदार कूलिंग सिस्टम है इसीलिए महिंद्रा युवो टेक प्लस आकर्षक डिजाइन के साथ अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने इस उपलब्धि पर महिंद्रा ट्रेक्टर्स की टीम को बधाई प्रेषित की।
अन्य फोटो एवं मीडिया गैलेरी -
Comments
Post a Comment