Skip to main content

इंदौर में ली गई संविधान के पालन की शपथ, वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज

संविधान देश का सर्वोच्च कानून होता है। जो देश को सुचारू ढ़ंग से चलाने में सहायता करता हैं। भारत का संविधान लिखित संविधान हैं। जिसे डाँ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bheemrao Ambedkar) द्वारा लिखा गया है। हाल ही में इंदौर के इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ (Indore Institute of Law) में संविधान के महाकुंभ कार्यक्रम के अंतर्गत, जो डाँ. अंबेडकर के जंयती के दिन मनाया गया, उपस्थित लोगों द्वारा संविधान के पालन का शपथ लिया गया। 

14 अप्रैल 2025 जिस दिन को संविधान के निर्माता डाँ. भीमराव अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है, को इंदौर के इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ द्वारा आयोजित संविधान के महाकुंभ कार्यक्रम में आम नागरिकों को संविधान के पालन की शपथ दिलाई गई। जिसमें लगभग 1000 लोगों द्वारा शपथ लिया गया। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Golden Book of World Record) में "अधिकांश लोगों द्वारा संविधान के पालन की शपथ (Most People Pledged To Uphold The Constitution) " के शीर्षक के साथ डाँ. अक्षय कांति बंम जी (Dr. Akshay Kanti Bam) के नाम दर्ज किया गया। रिकॉर्ड की पुष्टि के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के तरफ से एशिया हेड डाँ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR), डाँ. सुधीर खेतावत जी (Dr. Sudheer khetavat), डाँ. ठाकुर जी (Mr. Thakur) एवं श्री खंडेलवाल जी (Mr. Khandelwal) उपस्थित रहे। देश में पहली बार आयोजित आम नागरिक शपथ विधि समारोह में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव जी (Dr. Mohan Yadav, CM, Madhya Pradesh ) उपस्थित थे, उन्होंने स्वयं आम लोगों को संविधान के पालन की शपथ दिलाई और लोगों को संबोधित भी किया। 

रवीन्द्र नाट्य ग्रह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव के साथ साथ मध्यप्रदेश के नागरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी (Mr. Kailash Vijayvargi, Minister of Civil Administration), आयोजक भाजपा नेता श्री अक्षय कान्ति बंम जी, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी (Mr. Tulshiram Silavat, Water Resources Minister), महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी (Mayor Mr. Pushyamitra Bhargava), डाँ महेंद्र सिंह जी (Dr. Mahendra Singh), विधायक श्रीमती मधु वर्मा जी (MLA Ms. Madhu Verma), श्री रमेश मेंदोला जी (Mr. Ramesh mendola), श्री नरेंद्र सालुजा जी (Mr. Narendra Saluja), श्री सुमित मिश्रा जी (Mr. Sumit Mishra) व श्री जीतू जिराती जी (Mr. Jeetu Jirati) समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे संविधान पर नाटक की प्रस्तुति भी की गई, जिसका संचालन प्रो. डाँ. मनप्रीत कौर राजपाल जी (Pro. Dr. Manpreet Kaur Rajpal) और प्रो. डाँ. बबीता कड़किया जी (Pro. Dr. Babeeta kadkiya) द्वारा किया गया। 

Other NEWS :- 


Comments

Popular posts from this blog

इस्कॉन रायपुर ने जन्माष्टमी पर बनाया विश्व रिकॉर्ड: 10,000 किलो सामक चावल की खिचड़ी का भव्य प्रसाद बनाया

भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्मोत्सव को भक्ति और भव्यता के साथ मनाते हुए, इस्कॉन रायपुर (ISKCON) ने एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड बनाया जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ 10,000 किलो सामक चावल (सांवा/बरनयार्ड मिलेट) की खिचड़ी तैयार की गई, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। यह विशाल प्रसाद-निर्माण भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विश्व रिकॉर्ड की पूरी प्रक्रिया का संयोजन श्री तमाल कृष्ण दासजी ने किया, जिन्होंने बताया कि भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के भाव को इतनी बड़ी मात्रा में सामक चावल की खिचड़ी तैयार कर इस्कॉन के संतों, ब्रम्हचारीयो, समिति तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाया। सामक चावल, जिसे विशेषकर व्रत के अवसर पर खाया जाता है, को खिचड़ी के रूप में तैयार करना न केवल परंपरा का सम्मान है बल्कि स्वास्थ्य और सात्विकता का संदेश भी है। आयोजन के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी, श्रीमती सोनल शर्मा जी एवम GBWR टीम सहित उपस्थित रहे। GBWR टीम ने सुबह से ही खिचड़ी की तैयारी को बा...

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

13 वर्ष के न्याय बलर ने ब्लाइंडफोल्डेड एयर पिस्टल शूटिंग में किया कमाल, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उपलब्धि दर्ज

एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, वडोदरा, गुजरात (Vadodara, Gujarat) के 13 वर्ष 07 माह 25 दिन के प्रतिभावान बालक न्याय बलर (Nyaay Balar) ने ब्लाइंडफोल्डेड 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स शूटिंग मैच ( Blindfolded 10M Air Pistol Men’s Shooting Match ) में सबसे अधिक स्कोर कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) में अपना नाम दर्ज किया है। असाधारण एकाग्रता और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन करते हुए, न्याय ने शानदार 322/400 अंक हासिल किए, जिसने शूटिंग खेल (Shooting Sport) के जानकारों को भी चकित कर दिया। यह रिकॉर्ड ROR स्पोर्ट्स अकादमी के श्री विश्रुत परमार जी (Mr. Vishrut Parmar from The ROR Sports Academy) और होम्बा के श्री कुशाग्र पांड्या जी (Mr. Kushagra Pandya, HOMBA) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सुश्री मितल और डॉ. भव्यिन बलर ((Ms. Mital & Dr. Bhavin Balar) के सुपुत्र न्याय की इस उपलब्धि ने परिवार, कोचों और वडोदरा शहर ही नहीं वरन भारत का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीष विश्नोई, एशिया हेड, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, Golden Book...