Skip to main content

छत्तीसगढ़ के मधेश्वर पहाड़ का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज

CM Vishnudev Saay with Record certificate

 पुराणों के अनुसार हिन्दू धर्म में विभिन्न देवी-देवताओं की मान्यता है जिनमें से तीन देवों को वरिष्ठ देवो की मान्यता दी गई है जिनको त्रिदेव के नाम से जाना जाता है। इन्हीं तीन देवो में से एक है भगवान शिव (Lord Shiva)। भगवान शंकर को दुनिया भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है एवं ज्यादातर स्थानो पर इनकी पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है। सभी शिवलिंगों में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग प्रमुख माने गए हैं। स्कंध पुराण में शिवलिंग को अनंत आकाश कहा गया है। भगवान शिव को देवों के देव भी कहा जाता है जिसके कारण इन्हें महादेव के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया भर में अलग-अलग स्थानों में स्थित शिवलिंगों में से एक है मधेश्वर महादेव (Madheshwar Mahadev)। मधेश्वर महादेव, जशपुर नगर से 29 किलोमीटर दूर चाराइदाण्ड नाम के स्थान से बगीचा जाने वाले मार्ग की ओर 4 किलोमीटर दूरी की स्थिति पर स्थित है l दन्त कथाओं में यह वर्णित है कि जब क्षेत्र के लोग परेशान थे और इस क्षेत्र में डॉम राजाओं का काल था उसी काल में लोगों के दुख दूर करने के लिए लोगों की दुखियों की मदद करने के लिए मदेश्वर या मधेश्वर महादेव के नाम से वे अवतरित हुएl मंदिर में पूजा से जुड़े श्री जगनराम जी ने बतलाया कि  यहाँ सावन सोमवार में न सिर्फ जशपुर नगर बल्कि दूर प्रदेश और अन्य प्रदेशों से भी भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं l इसके सबसे ऊपरी भाग पर लोग पहाड़ों पर चढ़ते हुए शिवलिंग की भांति जल अर्पित करने जाते हैं l वहां ऊपर एक अधूरा मंदिर है और कहा जाता है कि वहां पर देवी की भी पूजा होती है। वर्तमान में यहां नियमित रूप से ग्राम बैगा द्वारा पूजा की जाती हैंl यह भी कथाओं में प्रचलित है कि जब कभी इस क्षेत्र में अकाल पड़ा या वर्षा के कारण खेती नहीं होती थी तब लोग खाली टोकरियों को गुफाओं के नीचे रखते जाते थे और दूसरे दिन वह अनाज से भरा होता था और ऐसा माना जाता था कि यह क्षेत्र, लोगों की मदद करने के लिए महादेव द्वारा दिया गया वरदान था l

Golden Book Of World Records Certificate

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ (Madheshwar Hill) जिसे मधेश्वर महादेव के रूप में पूजा जाता है उन्हें 'विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक शिवलिंग' के रूप में मान्यता मिली है। इस एतिहासिक उपलब्धि को " गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book Of World Records)" में स्थान मिला है रिकॉर्ड बुक में इस उपलब्धि को "लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग(Largest Natural Facsimile Of Shivling)" के शीर्षक के साथ मधेश्वर पहाड़ को दर्ज किया गया है। मधेश्वर पहाड़ 275 मीटर लंबा 1183 मीटर परिधि का है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि श्रीमती हेमल शर्मा जी(Ms. Hemal Sharma, GBWR) और श्री अमित सोनी जी(Mr. Amit Soni, GBWR) ने वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी(Mr. Vishnudev Saay,Chief Minister, Chhattisgarh) को सौंपा।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए इसे प्रदेश के पर्यटन की उपलब्धियों में एक नया आयाम बताया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी(Mr. Vijay Sharma, Deputy Chief Minister), खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल जी(Mr. Dayal Das Baghel, Food Minister ), वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी(Mr. Kedar Kashyap, Forest Minister), उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी(Mr. Lakhan Lal Devangan,Industry Minister), स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी(Mr. Shyaam Bihari Jaiswal,Health Minister) एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़ जी(Ms. Laxmi Rajvade,Women and Child Development Minister) उपस्थित रहीं।


न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज़ :-




Other Links:-



Comments

Popular posts from this blog

इस्कॉन रायपुर ने जन्माष्टमी पर बनाया विश्व रिकॉर्ड: 10,000 किलो सामक चावल की खिचड़ी का भव्य प्रसाद बनाया

भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जन्मोत्सव को भक्ति और भव्यता के साथ मनाते हुए, इस्कॉन रायपुर (ISKCON) ने एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड बनाया जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यहाँ 10,000 किलो सामक चावल (सांवा/बरनयार्ड मिलेट) की खिचड़ी तैयार की गई, जिसने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। यह विशाल प्रसाद-निर्माण भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विश्व रिकॉर्ड की पूरी प्रक्रिया का संयोजन श्री तमाल कृष्ण दासजी ने किया, जिन्होंने बताया कि भक्ति सिद्धार्थ स्वामीजी के भाव को इतनी बड़ी मात्रा में सामक चावल की खिचड़ी तैयार कर इस्कॉन के संतों, ब्रम्हचारीयो, समिति तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाया। सामक चावल, जिसे विशेषकर व्रत के अवसर पर खाया जाता है, को खिचड़ी के रूप में तैयार करना न केवल परंपरा का सम्मान है बल्कि स्वास्थ्य और सात्विकता का संदेश भी है। आयोजन के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी, श्रीमती सोनल शर्मा जी एवम GBWR टीम सहित उपस्थित रहे। GBWR टीम ने सुबह से ही खिचड़ी की तैयारी को बा...

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

13 वर्ष के न्याय बलर ने ब्लाइंडफोल्डेड एयर पिस्टल शूटिंग में किया कमाल, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उपलब्धि दर्ज

एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, वडोदरा, गुजरात (Vadodara, Gujarat) के 13 वर्ष 07 माह 25 दिन के प्रतिभावान बालक न्याय बलर (Nyaay Balar) ने ब्लाइंडफोल्डेड 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स शूटिंग मैच ( Blindfolded 10M Air Pistol Men’s Shooting Match ) में सबसे अधिक स्कोर कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ( Golden Book of World Records ) में अपना नाम दर्ज किया है। असाधारण एकाग्रता और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन करते हुए, न्याय ने शानदार 322/400 अंक हासिल किए, जिसने शूटिंग खेल (Shooting Sport) के जानकारों को भी चकित कर दिया। यह रिकॉर्ड ROR स्पोर्ट्स अकादमी के श्री विश्रुत परमार जी (Mr. Vishrut Parmar from The ROR Sports Academy) और होम्बा के श्री कुशाग्र पांड्या जी (Mr. Kushagra Pandya, HOMBA) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सुश्री मितल और डॉ. भव्यिन बलर ((Ms. Mital & Dr. Bhavin Balar) के सुपुत्र न्याय की इस उपलब्धि ने परिवार, कोचों और वडोदरा शहर ही नहीं वरन भारत का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीष विश्नोई, एशिया हेड, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, Golden Book...