Skip to main content

बलौदाबाजार-भाटापारा का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत सवा लाख से भी अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षर कर रचा विश्व कीर्तिमान

महिला सशक्तिकरण और बेटियों को समर्पित एक समाज, जो उन्हें सम्मान, स्वतंत्रता और स्वाधीनता का अधिकार प्रदान करता है, हमारे समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिला सशक्तिकरण न केवल उनके व्यक्तिगत विकास को सुनिश्चित करता है, बल्कि समृद्धि और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है। देश की सम्रद्धि एवं विकास में देश की महिलाओं एवं बेटियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। "महिला सशक्तिकरण" एवं "बेटी हैं तो कल है" यह ऐसे संकल्प है जो हमें यह याद दिलाते हैं कि समाज की समृद्धि में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सशक्त महिला समाज में न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक ऊर्जा स्रोत बनती है जो समृद्धि की दिशा में काम करती है। महिला सशक्तिकरण और बेटियों को समर्पित समाज से ही समृद्धि की दिशा में कदम से कदम मिलाकर चलना हमारे समाज को सुदृढ़ बना सकता है और हमें सकारात्मक दिशा में एक सशक्त और समृद्ध भविष्य की ओर पहुँचा सकता है।

छत्तीसगढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार जी (Mr. Chandan Kumar, IAS) एवं जिला पंचायत CEO एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन जी (Mrs. Namrata Jain) के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दिनांक 8 नवम्बर 2023, बुधवार को जिले के 700 से अधिक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के आयोजन का उद्देश्य "महिला सशक्तिकरण", "बेटी हैं तो कल हैं" जैसी थीम के साथ-साथ विशेष रूप से  लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता लाना एवं उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करना था। अभियान के दौरान जिले के शहरों एवं गांवों के चौक-चौराहों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों में इस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के सवा लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया। सर्वाधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षर किये जाने पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) द्वारा इस कार्यक्रम को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया, जहाँ "Largest Signature Drive for Educating & Empowering Girl Child" एवं "Largest Signature Drive for Awareness of  Casting Vote" के शीर्षक के साथ दो विश्व कीर्तिमान स्थापित किये गए। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलौदाबाज़ार में कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) द्वारा कलेक्टर श्री चन्दन कुमार जी एवं जिला पंचायत CEO श्रीमती नम्रता जैन जी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प भी दिलाया गया। जिला कलेक्टर द्वारा वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने पर पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए  कहा कि "आप सभी का मेहनत रंग लायी, आप सभी ने बहुत मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किया। आगे भी भविष्य में इस तरह मेहनत कर समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें।"

स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यकम के दौरान पं. चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के विद्याथियों द्वारा सुवा नृत्य की बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।  इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा जी,कसडोल विधानसभा आब्जर्वर डॉ. राजेन्द्र भारूड़ जी, डॉ. अनीश शेखर जी, पुलिस आर्ब्जवर श्री नजमुल होड़ा जी, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत मेरावी जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री टिकवेन्द्र जाटवर जी, एनआईसी श्री सत्यनारायण प्रधान जी, सहायक सूचना अधिकारी श्री नितेश चक्रधारी जी, उप संचालक पंचायत श्री सुरेश कंवर जी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री के. के. साहू जी सहित सभी जनपद सीईओ, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्टॉफ एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी विभिन्न क्षेत्रों में 3 विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में जिला प्रशासन बलौदाबाज़ार-भाटापारा का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जा चूका हैं।

न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज


Video Courtesy: Arvind Studio





Balauda Bazar News: डबल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुआ जिला प्रशासन













Comments

Popular posts from this blog

डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन घुटनों एवं जोड़ो के दर्द से परेशान मरीजों को निःशुल्क लाल तेल का सर्वाधिक वितरण का बनाया विश्व कीर्तिमान

जोड़ों का दर्द एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, आमतौर पर, जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कुल्हे का दर्द शामिल होता है। यह दर्द विभिन्न कारणों से हो सकता है, जैसे कि अव्यवस्थित खानपान, अधिक शारीरिक कार्य, जबकि कभी-कभी यह अन्य बीमारियों  के कारण रूमेटॉयड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, और गठिया जैसी बीमारियां भी जोड़ों के दर्द का कारण बन सकती हैं। सही जीवनशैली और नियमित चेकअप से यह संभावना है कि जोड़ों की समस्याओं को सही समय पर पहचाना जा सके और उचित उपचार की शुरुआत की जा सके। तेल की मालिश जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं जिसका परामर्श कई चिकित्सकों द्वारा दिया जाता हैं। राजस्थान, कोटा के रहने  वाले एवं जैन कांफ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री  डॉ. सुधीर हरबंस लाल जैन जी (Dr. Sudhir Harbans Lal Jain) का नाम समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सदैव जरूरत मंदों की सहायता करने वाले के रूप में लिया जाता हैं। "दुःख में सुख खोज लेना, हानि में लाभ खोज लेना एवं प्रतिकूल...

दैनिक भास्कर पाली के 21वें स्थापना दिवस पर 6000 किलो हलवे का निर्माण कर रचा विश्व कीर्तिमान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में रिकॉर्ड दर्ज

राजस्थान विशेष रूप से अपने परंपरागत व्यंजनों एवं अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां के खाने का स्वाद, उसकी महक और विविधता कुछ अलग ही होती है। राजस्थान भारतीय राज्यों में एक विशेष स्थान रखता है जिसकी संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, और विविधता को व्यक्त करने में उसके व्यंजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। राजस्थानी खाना भिन्न और अत्यधिक स्वादिष्ट होता है, जिसमें संस्कृति, रंग, और स्वाद का एक सुंदर संगम होता है। राजस्थानी भोजन में अलग-अलग चर्चित व्यंजनों के साथ-साथ, खाने के प्रति लोगों की उत्सुकता और उनकी आत्मिक संतोष की भावना भी देखने को मिलती है। राजस्थान का खाना व्यंजनों का अनूठा संगम है, जो स्थानीय सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है। अलग-अलग राजस्थानी शहरों में विभिन्न खाने की प्रकृतियों की विशेषता होती है, जो इसे भारतीय खाने की विविधता में एक अद्वितीय स्थान प्रदान करती है। इस राज्य के व्यंजन न केवल उसके स्थानीय निवासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यटकों के बीच भी इसका बहुत महत्व है, जो राजस्थान की सांस्कृतिक और रसोई समृद्धि दर्शाता हैं। राजस्थान के मारवाड़ ...

कमल शर्मा ने चक्रासन की मुद्रा में सबसे तेज़ 100 मीटर दूरी तय करके रचा विश्व कीर्तिमान, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

"योग" शब्द का उद्गम संस्कृत भाषा से है और इसका अर्थ "जोडना, एकत्र करना" है। योगिक व्यायामों का एक पवित्र प्रभाव होता है और यह शरीर, मन, चेतना और आत्मा को संतुलित करता है। योग के प्राथमिक लाभों में से एक शारीरिक स्वास्थ्य और लचीलेपन को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता है। योग में अभ्यास किए जाने वाले विभिन्न आसन या मुद्राएँ मांसपेशियों को धीरे-धीरे खींचती और मजबूत करती हैं, जोड़ों के लचीलेपन में सुधार करती हैं।नियमित अभ्यास के माध्यम से, अभ्यासकर्ताओं को ऊर्जा के स्तर में वृद्धि, मुद्रा में सुधार और शारीरिक बीमारियों के जोखिम में कमी का अनुभव होता है। योग के विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों में से एक आसन हैं चक्रासन।चक्रासन एक बेहतरीन योगासन है, जिसे अंग्रेजी में व्हील पोज (Wheel Pose) भी कहा जाता है। इसे योग में उर्ध्व धनुरासन नाम भी दिया गया है। यह शरीर के एक-एक अंग को फायदा पहुंचाता है। सबसे बड़ी बात यह आपके दिल की हर मसल्स को खोल देता है। चक्रासन योग, ऐसी मुद्रा है जिसका अभ्यास काफी कठिन माना जाता है। शारीर के लचीलेपन और मांसपेशियों को अधिक मजबूती देने के प्रशिक्षित योगाभ्या...