Skip to main content

बलौदाबाजार-भाटापारा का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत सवा लाख से भी अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षर कर रचा विश्व कीर्तिमान

महिला सशक्तिकरण और बेटियों को समर्पित एक समाज, जो उन्हें सम्मान, स्वतंत्रता और स्वाधीनता का अधिकार प्रदान करता है, हमारे समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिला सशक्तिकरण न केवल उनके व्यक्तिगत विकास को सुनिश्चित करता है, बल्कि समृद्धि और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है। देश की सम्रद्धि एवं विकास में देश की महिलाओं एवं बेटियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। "महिला सशक्तिकरण" एवं "बेटी हैं तो कल है" यह ऐसे संकल्प है जो हमें यह याद दिलाते हैं कि समाज की समृद्धि में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सशक्त महिला समाज में न केवल अपने लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक ऊर्जा स्रोत बनती है जो समृद्धि की दिशा में काम करती है। महिला सशक्तिकरण और बेटियों को समर्पित समाज से ही समृद्धि की दिशा में कदम से कदम मिलाकर चलना हमारे समाज को सुदृढ़ बना सकता है और हमें सकारात्मक दिशा में एक सशक्त और समृद्ध भविष्य की ओर पहुँचा सकता है।

छत्तीसगढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार जी (Mr. Chandan Kumar, IAS) एवं जिला पंचायत CEO एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन जी (Mrs. Namrata Jain) के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दिनांक 8 नवम्बर 2023, बुधवार को जिले के 700 से अधिक स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के आयोजन का उद्देश्य "महिला सशक्तिकरण", "बेटी हैं तो कल हैं" जैसी थीम के साथ-साथ विशेष रूप से  लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता लाना एवं उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करना था। अभियान के दौरान जिले के शहरों एवं गांवों के चौक-चौराहों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों में इस हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के सवा लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया। सर्वाधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षर किये जाने पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) द्वारा इस कार्यक्रम को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया, जहाँ "Largest Signature Drive for Educating & Empowering Girl Child" एवं "Largest Signature Drive for Awareness of  Casting Vote" के शीर्षक के साथ दो विश्व कीर्तिमान स्थापित किये गए। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलौदाबाज़ार में कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) द्वारा कलेक्टर श्री चन्दन कुमार जी एवं जिला पंचायत CEO श्रीमती नम्रता जैन जी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प भी दिलाया गया। जिला कलेक्टर द्वारा वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने पर पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए  कहा कि "आप सभी का मेहनत रंग लायी, आप सभी ने बहुत मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किया। आगे भी भविष्य में इस तरह मेहनत कर समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें।"

स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यकम के दौरान पं. चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के विद्याथियों द्वारा सुवा नृत्य की बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।  इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा जी,कसडोल विधानसभा आब्जर्वर डॉ. राजेन्द्र भारूड़ जी, डॉ. अनीश शेखर जी, पुलिस आर्ब्जवर श्री नजमुल होड़ा जी, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत मेरावी जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री टिकवेन्द्र जाटवर जी, एनआईसी श्री सत्यनारायण प्रधान जी, सहायक सूचना अधिकारी श्री नितेश चक्रधारी जी, उप संचालक पंचायत श्री सुरेश कंवर जी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री के. के. साहू जी सहित सभी जनपद सीईओ, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्टॉफ एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी विभिन्न क्षेत्रों में 3 विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में जिला प्रशासन बलौदाबाज़ार-भाटापारा का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जा चूका हैं।

न्यूज़ एवं मीडिया कवरेज


Video Courtesy: Arvind Studio





Balauda Bazar News: डबल गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित हुआ जिला प्रशासन













Comments

Popular posts from this blog

सर्वाधिक योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।  "फिट इंडिया ही हिट इंडिया  है " की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ योगाचार्य आशीष शर्मा का नाम

वर्तमान समय में हम सभी योग एवं उससे होने वाले लाभो से भली भांति परिचित हैं। आज के समय में अनेक क्षेत्रों में योग का बहुत महत्व है। योग सही तरह से जीवन जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक, आदि सभी पहलुओं पर काम करता है। योग शब्द की जड़ है संस्कृत शब्द "युज" जिसका मतलब है जुड़ना। आध्यात्मिक स्तर पर इस जुड़ने का अर्थ है सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का एक होना। व्यावहारिक स्तर पर, योग शरीर, मन और भावनाओं को संतुलित करने और तालमेल बनाने का एक साधन है। योग साधना का शारीरिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका है। योग से अंगो की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है तथा शरीर स्वस्थ व निरोगी बनता है। योग के द्वारा शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्राप्त किया जा सकता है। योगाभ्यास द्वारा मन की चंचलता को कम कर मानसिक एकाग्रता प्राप्त की जा सकती है। मेरठ, उत्तरप्रदेश के रहने वाले श्री आशीष शर्मा जी (Mr. Ashish Sharma) का जन्म 28 जून 1992 को श्री कुलवंत किशोर शर्मा जी एवं श्रीमती सुषम

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर

मूक-बधिर बच्चें ऐसे बच्चें होते हैं जो जन्म से या किसी दुर्घटनावश बोलने और सुनने की क्षमता से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में मूक-बधिर बच्चों का विकास एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय है। इन बच्चों के लिए शिक्षा एवं सामाजिक समर्थन की बहुत अधिक आवश्यकता होती हैं। उन्हें विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है जो उन्हें विकसित करें, आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद कर सकें और परिवार के साथ मिलकर उन्हें समाज में सम्मिलित होने में मदद करें। इन बच्चों का शिक्षण-प्रशिक्षण एवं विकास, समर्थन और स्नेहभरे वातावरण में होना चाहिए ताकि वे भी सफलता प्राप्त कर सकें।  गुवहाटी, असम में दिनांक 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक मूक-बधिर बच्चों के कौशल विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन  तुलसी ग्रैंड, गरल धारापुर में  महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन (Mahaveer Intercontinental Service Organization), अनाम प्रेम (Anam Prem), मुंबई एवं आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन (Acharya Tulsi Mahashraman Research Foundation) द्वारा संयुक्त रूप से