Skip to main content

Posts

सराईपाली के युवा समाजसेवी रुपेश कुमार ने हरि कीर्तन कार्यक्रम से बनाया विश्व रिकॉर्ड

मंगलवार तड़के सरायपाली, छत्तीसगढ़ ( Saraipali, Chhattisgarh ) के सभी प्रमुख मार्ग हरि के रंग में तब रंग गए जब छत्तीसगढ़ संकीर्तन समिति एवं युवा समाजसेवी रुपेश कुमार ( Social Worker Mr. Rupesh Kumar ) के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे महिला व पुरुष की कीर्तन मंडलियो द्वारा शहर के चारो प्रमुख मार्ग घंटेश्वरी मंदिर से जयस्तम्भ चौक, कुटेला चौक से जयस्तम्भ चौक, पतेरापाली से जयस्तम्भ चौक एवं झिलमिला से जयस्तम्भ चौक तक 250 कीर्तन मंडलियो द्वारा कीर्तन एवं नगर भ्रमण किया गया। सभी कीर्तन मंडलियो ने चैतन्य महाप्रभु का आव्हान करके कीर्तन शुभारम्भ किया। कीर्तन मंडली में  लगभग हाज़ारों संकीर्तन प्रेमियों द्वारा एक साथ "हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे  कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे” के हरि जप से पूरा नगर मानो भक्ति भाव में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था। इस प्रकार का विशाल नगर कीर्तन अपने आप में अभूतपूर्व था। इस विशाल नगर कीर्तन का समापन पूर्व निर्धारित स्थान नयी मंडी प्रांगण में संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया गय।। नई मंडी में सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थि...