नागदा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव रामलीला के दौरान प्रज्वलित दीपों से "जीरो वेस्ट" लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर मनाया
मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में स्थित नागदा (Nagda) में 7 दिवसीय श्री राम लीला मंचन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन दिनांक 22 मार्च से 28 मार्च 2023 तक श्री नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल, नागदा (shree Narendra Modi Khel Prashal, Nagda) में रखा गया जिसका आयोजन नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad, Nagda), आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी (Adiwasi lok kala evam Boli Vikas Academy) और मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल (Madhaya pradesh Sanskruti Parishad) द्वारा किया गया। भव्य रामलीला के अंतिम दिन भगवान श्री राम के हाथो रावण के वध के साथ ही रामलीला का समापन किया गया। युद्ध में श्री राम जी व लक्ष्मण जी के हाथो रावण की पूरी सेना मारी जाती हैं। कुम्भकरण तथा मेघनाथ का भी वध हो जाता हैं। श्री राम के हाथो रावण की नाभि में तीर लगते ही वह भी धराशायी हो जाता है। इसी दृश्य को देखते हुए मोके पर मौजूद सभी लोग जय श्री राम का उद्घोष करने लगे। अंत में श्री राम के अयोध्या लोटने के साथ राजतिलक के दृश्य ने पूरा मैदान राममय कर दिया। राम दरबार की आरती न. पा. अध्यक्ष संतोष गहलोत जी के द्वारा की...