Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Serving Most Generation in Single Firm

एक फर्म में सबसे अधिक समय तक नौकरी कर 71 वर्ष की उम्र में डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही जी रचा विश्व कीर्तिमान

बागबहरा, छत्तीसगढ़ के डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही जी (Dr. Vishvanath Panigrahi) ने 71 वर्ष की उम्र में देश के यूवाओं और नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्त्तव्य निष्ठा, कठिन परिश्रम, सेवा और ईमानदारी की  एक अद्भूत मिसाल पेश की हैं। डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही जी तेंदुपत्ता व्यापारी फर्म मेसर्स चकुभई घेलाभाई एंड सन्स में कार्यरत हैं, उन्होंने महज 16 वर्ष की उम्र में दिनांक 14 अगस्त 1968 को फर्म में तौल करने वाले के रूप में कार्य करने आरम्भ किया था। तेंदुपत्ता व्यापारी फर्म, मेसर्स चकुभई घेलाभाई एंड सन्स तथा उनकी अन्य संस्थाओं में अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए विगत 54 वर्षों से अधिक समय  से अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। एक ही फर्म में किशोरावस्था से कार्य करते हुए आज वे फर्म की चौथी पीढ़ी (Forth Genration) के साथ कार्य कर रहे है।अपने कार्यकाल के दौरान एक की फर्म की चार पीढ़ियों को सेवाएँ प्रदान कर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही जी ने विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में "Serving Most Generation