Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ramp Show

द मेकअप प्राइड फेस्टिवल गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज

मेकअप एक ऐसी कला है, जिससे खूबसूरती भी निखरती है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। मेकअप व्यक्ति को अपनी सुंदरता बढ़ाने एवं खुद को रचनात्मक रूप से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। चाहे वह रोजमर्रा का लुक हो या विशेष आयोजन हेतु श्रंगार करना हो, मेकअप में आत्मविश्वास बढ़ाने और भावनाओं को व्यक्त करने की शक्ति होती है। अपने पास मौजूद रंगों, ब्रशों और उत्पादों के पैलेट के साथ, मेकअप आर्टिस्ट चेहरे को तराशते हैं, हाइलाइट करते हैं और चेहरे को नया रूप प्रदान करते हैं, जिससे मेकअप की अनूठी विशेषताएं उजागर होती हैं। मेकअप का मतलब सिर्फ खामियों को छुपाना नहीं है; वरन सुन्दरता की अभिवृद्धि, आत्म-अभिव्यक्ति और अपने रूप पर प्रयोग करने का एक माध्यम भी है।  भारत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब में जे सी मार्केटिंग (J. C.  Marketing) द्वारा "The Makeup Pride Festival" का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रेम्प शो, ब्यूटी एक्सिबिशन के साथ-साथ लाइव मेकअप शो (Live Makeup Show) का भी आयोजन किया गया। इस शो की खास बात यह थी कि यहाँ प्रदेश भर से आये 156 मेकअप आर्टिस्टों ने एक सा...