नशा एक ऐसा अभिशाप हैं जो समाज के हर व्यक्ति के लिए बहुत ही हानिकारक होता हैं। यह एक ऐसी समस्या हैं जिसके परिणाम बहुत गंभीर होते हैं एवं व्यक्ति के जीवन को विपरीत दिशा में ले जा सकते हैं। नशा आज एक महामारी की तरह देश के हर हिस्से एवं हर वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। नशे की लत की वजह से हमारे देश के कई युवा सिगरेट, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए दिखाई देते हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता कि किसी भी प्रकार का नशा उनके लिए आगे चलकर जान लेवा साबित हो सकता है। देश एवं समाज से नशे के प्रभावों को कम करने के लिए समाज को जागरूक होना चाहिए एवं साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियानों को समर्थन प्रदान करना चाहिए, ताकि नशे के प्रभावों से जूझने वाले व्यक्तियों को मदद मिल सके और समाज को इस महामारी से मुक्ति मिल सके। नशा मुक्ति का एक ऐसा ही अभियान रायपुर पुलिस द्वारा चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल तिवारी जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक महेश्वरी जी के नेतृत्व में "हेल्लो जिंदगी" (Hello Zin...