Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Music

दुबई की स्वप्ना अब्राहम ने संगीत के क्षेत्र में बनाये 4 वर्ल्ड रिकार्ड्स

  दुबई : भारत मूल की निवासी स्वप्ना अब्राहम जी (Swapna Abraham) का संगीत के प्रति जूनून और लगाव कुछ एसा है की उन्होंने संगीत के क्षेत्र में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर एक नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया। बहु मुखी प्रतिभा की धनी स्वप्ना दुबई की एक मैनेजमेंट कंपनी में एक कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। 48 वर्षीय स्वप्ना ने एक साक्षात्कार के दौरान मीडिया को बताया की 24 सालों तक प्रोफेशन तरीके से संगीत से जुड़े रहने व 22 एल्बम्स में काम करने के बाद भी उन्हें एक कलाकार और संगीतकार के रूप वें खुद को अधूरा मानती हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था  कि यह क्या अनुभव है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने संगीत की दुनिया को छोड़ने का मन बनाया। लेकिन इससे पहले वह एक मुश्किल काम करना चाहती थीं. इसी मुश्किल काम को करने की कड़ी में स्वप्ना ने कई रिकार्ड्स को अपने नाम कर लिया। स्वप्ना ने 8 अप्रैल 2017 से 2 जनवरी 2020 तक यानी 1000 दिनों तक 1000 गानों को गाया है. इसमें गानों के बोल, लाइव मेकिंग, म्यूजिक कंपोजिशन, रिकॉर्डिग इत्यादि सभी प्रक्रियाएं शामिल हैं.जिसके लिए स्वप्ना को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड ...