Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Kiskay Sharma

गणित के अत्यधिक फोर्मलों को सूचीबद्ध कर एकत्रित करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

बिहार के जहानाबाद जिले के पितांबरपुर निवासी किसलय शर्मा जी (Kislay Sharma) को बचपन से ही पढ़ाई के दौरान गणितीय फॉर्मूलों को एकत्रित कर सूचीबद्ध करने की आदत थी जो आगे भी जरी रही,  किसलय ने साइंस कॉलेज पटना से पढ़ाई की और वे गणित शोध के लिए अमेरिका के न्यूय़ार्क विश्वाविद्यालय में भी चुने गए थे।वहां पर पूरे देश में तीन ही लोगों का चुनाव हुआ था, जिसमें वो फुल स्कॉलरशिप पाने वाले एक थे।किसलय बताते हैं कि मैथ्स के फॉर्मुलों की कैटेगरी डिसाइड करने में समय लगा, लेकिन मैथ्स के प्रति प्यार ने उनको वो पहचान दिलाई, जिसकी उन्हें तलाश थी. महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण स‍िंंह को अपना आदर्श मानने वाले किसलय ने 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। किसलय ने फॉर्मूलों को गढ़ने के लिए 500-600 किताबें पढ़ीं । इतनी किताबें पढ़ने के बाद उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने सालों की कड़ी मेहनत के बाद 2,056 ( दो हजार छप्पन) के सूत्र संग्रहित किये जिसके लिए उनका नाम " Largest Collection of Mathematics Formulae " शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में एक ...