Skip to main content

Posts

Showing posts with the label First Feat of Weighing an Individual With Donated Blood

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ श्री मौलेशभाई उकानी जी के 60वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य सर्वधर्म समभाव समिति द्वारा आयोजित "विश्वबंधु महारक्तदान महोत्सव"

रक्तदान ऐसा महान सामाजिक कार्य हैं जिसके माध्यम से न सिर्फ किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है अपितु इससे रक्तदाता के शरीर पर भी बहुत अच्छा प्रभाव होता हैं। कई अध्ययनों में पाया गया हैं कि नियमित रुप रक्तदान करने से कई जानलेवा बीमारियों के खतरे से भी बचा जा सकता हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार एक स्वास्थ्य शरीर वाला व्यस्क व्यक्ति वर्ष में अधिकतम 4 बार रक्तदान कर सकता हैं। रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए देश के कई हिस्सों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं, ताकि देश में स्थित ब्लड बैंको में रक्त की आपूर्ति की जा सके। ऐसा ही राजकोट, गुजरात में सर्वधर्म समभाव समिति (Sarvdharm Sambhav Samiti) द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर "विश्वबंधु महारक्तदान महोत्सव" का आयोजन किया गया। रक्तदान के उपरांत  सर्वधर्म समभाव समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को तुलसी के पौधे सहित एक आकर्षक स्मारिका भी भेंट की गई। गुजरात के सुप्रसिद्ध व्यवसायी, समाज सेवक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माता कंपनी "बान लेब्स" (Ban Labs ) के संस्थापक श्री मौलेशभाई उकानी जी (Mr. Mouleshbhai Ukani) के 60वें जन्मदिव