Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bharat Darshan

उज्जैन के प्रसिद्ध छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर में आयोजित बुफे भोज एवं भारत दर्शन प्रदर्शनी को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में किया गया दर्ज

छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर, उज्जैन (Chhatreshwari Chamunda Mata Mandir, Ujjaiin) मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। यह मंदिर शहर के मध्य चामुण्डा माता चौराहे पर स्थित है। भक्तों का कल्याण करने वाली माता चामुण्डा को मंगलकरणी भी कहा गया है इसीलिए मंगलवार के दिन माता के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है। माना जाता है कि बारह मंगलवार तक लगातार छत्रेश्वरी चामुंडा माता के दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण हो जाती है। यहां देवी मां छत्रेश्‍वरी और चामुंडा माता के रूप में विराजित हैं। मंदिर में देवी मां पूर्व दिशा की ओर मुख करके विराजी हैं।  चामुंडा माता मंदिर असंख्‍य भक्‍तों की आस्‍था का केंद्र है। इस मंदिर में शारदीय और चैत्र नवरात्र के अवसर पर विशेष पूजा और अनुष्‍ठान किए जाते हैं।  वर्ष 2023 के समापन के साथ रविवार को उज्जैन मध्यप्रदेश स्थित छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर ने एक विशेष आयोजन किया गया। चामुंडा माता मंदिर समिति (Chamunda Mata Mandir Samiti) एवं लायंस ऑफ़ उज्जैन (Lions of Ujjain) की ओर से उन लोगों के लिए भोजन रखा गया जो निर्धन और वंचित वर्ग के हैं। मंदिरों में भोजन एवं प्रसाद का वितरण