दैनिक भास्कर, बांसवाड़ा द्वारा नवरात्री के शुभ अवसर पर पाठकों के घर माँ त्रिपुरा सुंदरी की चुनरी पहुंचाकर रचा विश्व कीर्तिमान
नवरात्री हिन्दू धर्म में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार को पूरे भारत वर्ष में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। नवरात्री के इन 9 दिनों में भक्तों द्वारा माता दुर्गा के 9 विभिन्न स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती हैं। प्रत्येक दिन माता के एक अलग रूप को समर्पित होता है, पहला दिन माँ शैलपुत्री को समर्पित है, दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी को, तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा को, चौथा दिन माँ कुष्मांडा को, पांचवां दिन माँ स्कंदमाता को, छठा दिन माँ कात्यायनी को, सातवां दिन माँ कालरात्रि को, आठवां दिन माँ महागौरी को और नौवां एवं अंतिम दिन माँ सिद्धिदात्री को समर्पित रहता हैं। दैनिक भास्कर, बांसवाड़ा द्वारा नवरात्री के इस पावन त्यौहार को अपने पाठकों के लिए विशेष और अविस्मर्णीय बना दिया गया। दैनिक भास्कर द्वारा नवरात्री के प्रथम दिवस प्रातःकाल बांसवाड़ा जिले के पाठकों के घरों में अपने समाचार पत्र के साथ पूजन हेतु कुम-कुम, चावल और माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पू...