Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anany Nanyak

नन्हे अनय ने एक मिनट में सर्वाधिक प्रकार के रुबिक क्यूब हल कर रचा विश्व कीर्तिमान गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज

बच्चों में मानसिक क्षमता का विकास माता-पिता और शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा है, क्योंकि एक स्वस्थ मानसिक क्षमता बच्चे के सामाजिक और व्यक्तिगत विकास के लिए बेहद आवश्यक है। मानसिक क्षमता वह क्षमता होती है जिसमे समस्याओं के समाधान, तार्किक सोच, एकाग्रता एवं रचनात्मकता सम्मिलित होती हैं। बच्चों में उक्त सभी मानसिक गुणों की वृद्धि एवं कौशल के विकसित करने का एक मनोरंजक एवं प्रभावी माध्यम हैं रुबिक क्यूब, जो काफी प्रचिलित भी हैं। रुबिक क्यूब आज सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले खिलोनों में से एक है जो एक पहेली के रूप में हर उम्र एवं वर्ग के लोगों द्वारा अपने बुद्धि एवं कौशल के विकास के लिए उपयोग में लिया जाता हैं। जब आप रुबिक क्यूब हल करते हैं तब आपको अधिक तार्किक एवं रचनात्मक सोच की आवश्यकता होती हैं जो आपके समस्याओं के समाधान करने के कौशल को विकसित करता हैं। इसे हल करते समय आपको रुबिक क्यूब के एल्गोरिदम के अनुसार उसके रंगों के विशेष क्रम को याद रखना होता हैं जो की आपकी याद्दाश्त एवं एकाग्रता की वृद्धि करने में विशेष रूप से सहायक होता हैं। वड़ोदरा, गुजरात के महज सात वर्ष के अ