Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Aman Bathla

Fastest Piano Artist of the World - डॉ. अमन बाठला

भारत के गुरुग्राम, हरियाणा (Gurugram Haryana) के रहने वाले डॉ. अमन बाठला (Dr. Aman Bathla) को "भारत के पियानो किंग" (Piano King Of India) के नाम से भी जाना जाता हैं। यह अलंकरण उन्हें पियानो वादन के क्षेत्र में उनके अद्भुत और अविस्मरणीय कार्यो के लिए दिया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अमन बाठला भारत के पहले और एकमात्र पियानोवादक हैं जिन्हें भारत गौरव पुरस्कार, हरियाणा रत्न पुरस्कार, जीनियस म्यूजिशियन ऑफ द ईयर, एंटरटेनर ऑफ द ईयर, पर्सन ऑफ द ईयर, नवभारत टाइम्स, वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड, अटल पियानो प्रतिष्ठा शिखर से सम्मानित किया गया है। भारत की संसद में सम्मान, विश्व रिकॉर्ड विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि, सरकार के अधिकारियों द्वारा भारतीय उपलब्धि पुरस्कार, भारत की कला और संस्कृति के क्षेत्र में ऐसे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान डॉ. अमन बाठला को प्राप्त हुए है।  डॉ. अमन बाठला को "दुनिया के सबसे तेज पिओना वादक" (Fastest Piano Artist) का भी सम्मान प्राप्त हैं जो की उन्होंने पियानो वादन में कई विश्व कीर्तिमान स्थापित करके हासिल किया है...