Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 35 Yoga Poses in 10 Minute

श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी कैंपस में सर्वाधिक लोगो द्वारा 10 मिनट में 35 योगासन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में हुआ दर्ज

योग एक प्राचीन भारतीय ध्यान और शारीरिक अभ्यास की प्रक्रिया है, जिसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक, और आत्मिक स्वास्थ्य को सुधारना है। योग का शब्दिक अर्थ 'एकीकृत' या 'संगठित' होता है, जिससे सुझाव आता है कि योग एकता की ओर प्राप्त करने का एक मार्ग है। यह मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को संतुलित करने के उपाय के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। योग की श्रंखलाएं विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम, ध्यान, आदि से मिलकर बनती हैं, जिनका प्रयोग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति, और आत्मा के विकास में किया जाता है। योग की श्रंखलाओं में कुछ मुख्य योग हैं जैसे कि हठ योग, भक्ति योग, ज्ञान योग, कर्म योग, राज योग, आदि। योग के लाभों की चर्चा करते समय, शारीरिक दृष्टि से योग शारीरिक लचीलापन बढ़ाता है, मांसपेशियों को मजबूती देता है, रक्त संचार को सुधारता है और तनाव को कम करने में मदद करता है। मानसिक दृष्टि से योग ध्यान के माध्यम से मानसिक चंचलता को कम करने में मदद करता है, मानसिक शांति प्रदान करता है और मनोबल को बढ़ावा देता है। हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंख...