Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mrs. Droupadi Murmu

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स का प्रमाण पत्र प्रदान कर संस्कृति मंत्रालय और MY FM को 'हर घर हेल्दी' अभियान के लिए सम्मानित किया

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय एवं MY FM द्वारा "हर घर हेल्दी" (Har Ghar Healthy)अभियान के चलते 7 राज्यों के 30 शहरों में करीब 1800 स्थानों पर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। लोगों को इस अभियान से जुड़कर खुद के और अपनों के सेहतमंद होने के लिए पत्र लिखने को प्रेरित किया गया। MY FM की टीम की इस जागरूकता मुहिम में भाग लेते हुए लोगों ने असंख्य पत्र भेजे। देशभर से एकत्रित किये गए पत्रों को इकठ्ठा कर 9.43 किलोमीटर लम्बी कपड़े की दिवार पर डिस्प्ले किया गया, जिसे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) द्वारा  '' Longest Display Wall of Health Letters " के शीर्षक के साथ दर्ज किया गया। जिसका आधिकारिक सर्टिफिकेट गुरुवार (3 अगस्त) को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी (Mrs. Droupadi Murmu, President of India) द्वारा संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती उमा नंदूरी जी  (Mrs. Uma Nanduri,  Joint Secretary, Ministry of Culture )  एवं MY FM के CEO श्री राहु...