बड़ा बिज़नेस के एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड इवेंट में डॉ. विवेक बिंद्रा के सेशन ने रचा इतिहास, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड् में स्वर्णक्षारों मे अंकित
उत्साह और मोटिवेशन एक ऐसी चीज़ है जो व्यक्ति को कुछ भी करने के लिए प्रेरित कर सकती है और सशक्त बना सकती है। अगर व्यक्ति मोटीवेटेड है तो वह असम्भव दिखने वाला कार्य भी कर सकता है यहाँ तक कि वह पहाड़ भी तोड़ सकता हैं। उदाहरण के तौर पर देखे तो दशरथ मांझी ने अपने मोटिवेशन और प्रेरणा से पहाड़ खोद कर रास्ता बना दिया था और त्रेता युग में जमवंत जी द्वारा प्रेरित करने पर हनुमान जी ने सीता माता को खोजने के उद्देश्य से एक ही छलांग में समुद्र को लांघकर पार दिया था। ऐसे ही अगर मोटिवेशन की बात करें तो भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिज़नेस कोच है डॉ. विवेक बिंद्रा जी (Dr. Vivek Bindra, Motivation speaker, leadership consultant and business coach)। डॉ. बिंद्रा जी आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैँ, इनके लिए कहा जाता है कि "आप सोते को भी जगा देते है और उसके अन्दर इतना मोटिवेशन और एनर्जी भर देते है कि वो बड़े-बड़े काम कर सकता हैं"। आपकी मोटिवेशनल बातें लोगों के दिलों में बस जाती हैं। डॉ. विवेक बिंद्रा जी का आर्गेनाइजेशन बड़ा बिज़नेस (Bada Business) आज भारत में एंटर...